protest

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भी कर रहे ट्वीट

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 29 जनवरी 2022- केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के द्वारा प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धरना प्रदर्शन को स्थगित करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम में 28 एवं 29 जनवरी को समस्त कर्मचारी अधिकारी काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही 28 से 31 जनवरी तक @bhupeshbaghel पर सभी कर्मचारी अधिकारी एक ट्वीट “हमें चाहिए न्याय केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता” मुख्यमंत्री को कर रहे हैं। प्यारे लाल चौधरी,के आर डहरिया संयोजक, तरूण सिंह राठौर महासचिव, ओमप्रकाश बघेल प्रवक्ता, कार्यकारी संयोजक जे पी उपाध्याय, सुरेश द्विवेदी, सुरेश उपाध्याय, विनय सोनवानी, नकुल राजवाड़े, आर आर श्रीवास, टी आर कुर्रे,के एल डहरिया, देवेंद्र काठले, विभूति सिंह, एम एल पटेल, विद्या प्रकाश पांडे, रामलोचन धीहरी,आदि ने कार्यालयों का भ्रमण कर कर्मचारियों को काली पट्टी व ट्वीट करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारी काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए
ट्वीट कर रहे हैं।