govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : यूथ एवम इको क्लब चैतमा द्वारा चलाया गया साप्ताहिक स्वच्छता अभियान

कोरबा/रितेश गुप्ता : स्वतंत्रता के 75 भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा के यूथ एवम इको क्लब के तत्पर परिश्रमी युवाओं द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान एवम जागरूकता रैली निकाला गया जिसमे बस स्टैंड चैतमा स्थित नवनिर्मित नाली के मुहाने पर पड़ी ढेरो प्लास्टिक बैग्स एवम पत्थर-मिट्टियों को हटाया गया साथ ही विद्यालय के मुख्यद्वार की साफ सफाई की गई। बस स्टैंड में नाली साफ सफाई के दौरान वहां उपस्थित दुकान मालिको से इको क्लब प्रभारी श्री पंकज कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने एवम आसपास साफ सफाई के लिए निवेदन किया गया ताकि भविष्य में नाली बंद ना हो। तदनुसार शाला के मुख्यद्वार पर भी बहुत सारे प्लास्टिक्स के बैग्स और अन्य कचड़े फैले रहते है जिससे वहां गंदगी दिखाई देती है।ततसंबंध में आसपास रहने वाले निवासियों से पुनःनिवेदन किया गया कि अपने आसपास एवम विद्यालय को स्वच्छ रखने में सहायता करें।ग्रामीणों द्वारा यूथ एवम इको क्लब के कार्य की अत्यंत सराहना की तथा आगे पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया।

आज के इस स्वच्छता अभियान में युथ एवम इको क्लब के विद्यार्थियों में कक्षा 11 वी (कला संकाय) से कु. सोनिया प्रजापति,कु.भारती प्रजापति, कु.केशर कैवर्त,विक्की दास,सतीश दास,हिमांशु दास, रविशंकर चौहान,ऋषभ जाटवर,योगेश,ओमराज,प्रकाश यादव,विरेन्द्र कुमार,नवरतन महंत,विजेंद्र कुमार,संजय सिन्द्राम,सुनील विश्वकर्मा,जितेंद्र दास, आर्यन श्रीवास,संदीप कुमार एवम अन्य लोगो का विशेष एवम सराहनीय योगदान दिया।