Latest News

25 वर्षों से जनपद पंचायत में अंगद की तरह पैर जमाकर बैठे हैं ट्राईबल के कर्मचारी, नही छूट रहा मलाईदार कुर्सी का मोह 

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 12 फरवरी 2022- जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पाली के शासकीय विभागों में पदस्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जगह से दूसरे जगह इसलिए स्थानांतरित किया जाता है कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से सुलभ हो सके और विभाग में पदस्थ कर्मचारी लाभ देने में भेदभाव पूर्ण रवैया ना अपना सके, लेकिन जिले के पाली मुख्यालय में संचालित जनपद पंचायत कार्यालय में ट्राईबल विभाग के कर्मचारी 25 वर्षों से भी अधिक समय से अटैचमेंट के रूप में कार्य कर रहे है, जिनका तबादला तो हुआ किंतु प्रभार को लेकर एक ही विभाग में लंबे समय तक अंगद की तरह पैर जमाकर बैठे हैं।
ज्ञात हो कि पाली जनपद पंचायत कार्यालय में अटैचमेंट ट्राईबल विभाग के बाबू लखनलाल सूर्यवंशी व महेश राठौर जोकि 25 वर्ष से भी अधिक समय से अंगद के पैर के समान एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। ट्राईबल का एक अन्य कर्मचारी मनीष कंवर भी 7- 8 वर्ष से जनपद की कुर्सी पर चिपके हुए हैं। स्थानांतरण नीति में ट्राईबल के उक्त कर्मचारी प्रभावित हुए थे, किंतु जनपद की मलाईदार कुर्सी छोड़ने का मोह नहीं छूटने की वजह से जुगाड़ लगा-लगाकर लंबे समय से जमे हुए है। इनकी संपत्ति पर गौर करें तो भर्राशाही को अंजाम देकर अकूत संपत्ति के स्वामी भी बन गए हैं। ऐसे में जुगाडू कर्मचारियों की पहुंच के आगे स्थानांतरण नीति भी शिथिल हो गई है। शासन के सारे नियम- कानून तक कमजोर पड़ गए है। अब तो ऐसा लग रहा है कि इनकी मर्जी के बगैर तबादला भी शायद मुमकिन नही है। सरपंच और सचिव भी इस बात को स्वीकार करते है कि लंबे अर्से से एक ही जगह पदस्थ कर्मचारी रौब झाड़ते है और दक्षिणा के बिना फाईल आगे नही सरकती। इन बाबुओं की शिकायत भी हो चुकी है कि भर्राशाही को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक कि इनके रवैये पर लगाम लगाने में जनपद पंचायत पाली के मुखिया भी असफल नजर आ रहे हैं। क्योंकि माननीय महोदय खुद ही विकासखण्ड मुख्यालय में न रहकर जिला मुख्यालय से आना जाना करते है और स्वयं जब अनुशासित नही है तो फिर अपने मातहत कर्मचारियों पर लगाम लगाने में कैसे सफल होंगे।

संतोष दीवान- 8319498938