protest

राष्ट्रपति दत्तक पुत्री की मौत मामले में अस्पताल के बाहर 6 घंटे धरने पर बैठे रहे छ.ग. के पूर्व गृहमंत्री, फिर हुआ ये…

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 12 फरवरी 2022-गीतादेवी मेमोरियल अस्पताल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में कार्यवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर अस्पताल से सामने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। कड़कड़ाती ठंड में अलाव जलाकर धरने पर बैठे पूर्व गृहमंत्री महिला के इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व गीता देवी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे। 6 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद डॉक्टर सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. मामले में जाँच पूरी होने के बाद और भी गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है.

मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम के साथ धरने पर बैठे निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि हाथ मे मामूली फैक्चर होने पर जिला अस्पताल मे भर्ती न करा, पैसों के लालच में निजी अस्पताल ले जाने वाले लोगों व संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. दो लोगों की गिरफ्तारी व डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद धरना समाप्त किया गया.

मृतक महिला के पति ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में न कराने की बात कही गई थी जिस पर महिला के शव को बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया है.

कोरबा के एक निजी नर्सिंग होम के सामने उपचार में लापरवाही के चलते एक आदिवासी महिला की मौत को लेकर धरना पर बैठ गए हैं। मृतिका पहाड़ी कोरबा जनजाति से है। इस विलुप्त हो रही जनजाति को भारत सरकार ने संरक्षित घोषित कर रखा है। इसीलिए इन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है। जानकारी के अनुसार मृतिका के पति और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ कलेक्टर से पत्नी की इलाज़ में लापरवाही बरतने वाले अस्पताल प्रबंधन की खिलाफ कार्यवाई को लेकर मदद की गुहार लगाई है.

संतोष दीवान- 8319498938