मुंबई : ED ने जैकलीन और नोरा को भेजा समन, 200 करोड़ के धोखाधड़ी से जुड़ा हैं मामला…
मुंबई . मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को समन भेजा हैं . जिसके बाद इस संबंध में अभिनेत्री नोरा फतेही ईडी के ऑफिस पहुंची . इस मामले से संबंध रखने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर रहा हैं. जो लोग इस केस से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ें हुए हैं, उनपर ईडी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं .अभिनेत्री जैकलीन को 15 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दरअसल ईडी ये जानना चाह रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर की वजह से विदेशों में भी पैसे का लेन देन हुआ है? उन्होंने सुकेश च्रंदशेखर और उनकी पत्नी के घर छापा मारा था और उनका कहना है कि बॉलीवुड के कई सितारे इस मामले में भागीदार रहे हैं। 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है।
ये मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सुकेश और दूसरों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूलो को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।