govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

भुविस्थापित आंदोलन : समर्थन देने धरना स्थल पर पहुँची कटघोरा जनपद अध्यक्ष लता कंवर

भुविस्थापित आंदोलन

समर्थन देने धरना स्थल पर पहुँची कटघोरा जनपद अध्यक्ष लता कंवर

कोरबा:-कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर ने आज दीपका क्षेत्र अंतर्गत धरना स्थल मलगांव के पंडाल में पहुंचकर जारी आंदोलन को अपना समर्थन दिया । उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करते हुए हमारे पीड़ित भूविस्थापितो को 12 दिन बीत गए है पर एसईसीएल और प्रशासन के अधिकारियों को इनकी आवाज सुनाई नही पड़ रही है । जायज मांगो , रोजगार मुआवजा बसाहट सहित बुनियादी सुविधाओं का अधिकार देने के बजाय केवल गुमराह ही किया जा रहा है मैं स्वयं इस आंदोलन के साथ हूँ ।

गांव में भी समर्थन की तख्ती लेकर प्रदर्शन

उर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा भुविस्थापित किसानों के मांगो पर चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में कृष्णा नगर दीपका में छोटे बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर समर्थन किया ।

गेवरा नराईबोध में भी पांचवा दिन रहा जारी

उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन ने आंदोलन का विस्तार करते हुए एसईसीएल गेवरा के नराईबोध ग्राम पंचायत के खदान मुहाने ओबी फेस पर बैठे पांचवा दिन भी धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है यहां भी धरना स्थल पर पहुंचकर कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, मुकेश कंवर और जनपद सदस्य शत्रुघ्न सिंह जी अपना समर्थन देते हुए ।

प्रदर्शनकारी दीपका उपाध्यक्ष रविंद्र जगत धन कुंवर मनीराम भारती मुकेश यादव भागीरथी यादव संदीप कंवर रविन बाई जीवन लाल धीराज क्रांति कंवर छत कुंवर, गेवरा अध्यक्ष संतोष दास महंत जगदीश पटेल राजराम संतोष यादव विष्णु अगारिया नवीन दास प्रेम निर्मलकर हरनारायण श्याम दास धूम दास पंच कुंवर बंधन कुंवर फूलबाई दुज कुंवर देव कुमारी उर्मिला बाई रामायण बाई तीज कुंवर राजकुमारी तिहारो बाई अनेक लोग उपस्थित थे ।