govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

बैरा से सेन्हा PMGSY रोड : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खप रहा अवैध उत्खनन का मुरुम : वन भूमि का मुरूम खा गए ठेकेदार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में खप रहा अवैध उत्खनन का मुरुम : वन भूमि का मुरूम खा गए ठेकेदार

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरा, से सेन्हा , पुटीपखना तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की इसमें अवैध उत्खनन कर मुरूम का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग एवम वन विभाग की उदासीनता एवं मिली-भगत कर स्थानिया ठेकेदार (भाजपा नेता) द्वारा अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है इसी कारण कार्रवाई नहीं हो रही है। इसमें शासन की राजस्व की क्षति हो रही है।

ग्राम पंचायत बैरा से सेन्हा तक करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क निर्माण में बैरा, सेंन्हा के वन भूमि के मुरूम का उपयोग निर्माण में किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। बिना रायल्टी पर्ची के अवैध मुरूम खनन एवम जंगलों से जमकर खनन किया गया था । वही इस संबंध में वन एवम खनिज विभाग के अधिकारियों को जानकारी है इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।