govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedखेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राज्योत्सव का हुआ गरिमामय आयोजन : मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे ने राज्योत्सव का किया शुभारंभ

जिले में राज्योत्सव का हुआ गरिमामय आयोजन

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे ने राज्योत्सव का किया शुभारंभ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1 नवम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के गुरुकुल स्टैडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में राजगीत का गायन कर विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके बाद मुख्य स्टेज पर ताईक्वान्डो के खिलाडियों द्वारा ताईक्वान्डो की विशेष शैली मे शौर्य प्रदर्शन, ग्राम नेवसा की टीम द्वारा डंडा नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यतिथि श्री पारसनाथ राजवाडे नें हितग्राहियों को क्रेडा विभाग, पशुपालन, श्रम, उद्यान, समाज कल्याण, कृषि, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत सामग्री, चेक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने शासन-प्रशासन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर रही है। विभिन्न योजनाओं का लाभ अंदरुनी क्षेत्रों में दिया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने विभिन्न योजनाओं के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी जिलेवासियों को दी। मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा की जिले का विकास शिक्षा खेलकूद हर क्षेत्रों में करना आवश्यक है जिससे जिले का समग्र विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है जिससे जिले के बच्चे भी इंग्लिश माध्यम में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी नें शासन की योजनाओं एवं जिले की सफलता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा की राज्योत्सव 2021 के अवसर पर जिले में एकता दौड़, क्रिकेट प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता इत्यादि अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले का विकास तेजी से हो रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे समग्र विकास की परिकल्पना साकार हो सके। राज्योत्सव के अवसर पर गुरुकुल स्टेडियम में अन्य विविध कार्यक्रम भी हुए।

कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के विकास की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे ने अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया, वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार सामग्री, जनमन एवं विभिन्न पत्र पत्रिका का वितरण किया गया, जिसकी लोगो ने काफी सराहना की

कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते राज्य युवा आयोग सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर श्याम, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा जनपद पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी नगर पंचायत गौरेला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर नगर पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्री राकेश जालान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सहित विभिन्न अधिकारीगण गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण और आमजन उपस्थित थे।