govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

बारिश में बेहाल हुई जिंदगी:कमर तक पानी में डूबकर सड़क पार कर रहे लोग, तमिलनाडु में 8 जिलों में रेड अलर्ट

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्‌टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं। इनमें से एक या दो इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है जबकि अन्य इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते पिछली रात को तमिलनाडु में भारी बारिश हुई। चेन्नई में अत्यधिक बारिश के चलते इलेक्ट्रिसिटी केबल में खामी आने से दक्षिण चेन्नई में पावर सप्लाई बाधित हुई। कोडमबक्कम और अशोक नगर इलाकों में सड़कों पर पानी भरा है। कई इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई हैं।