govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम “हुनर -घर घर रोजगार” का किया उद्घाटन,

रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम “हुनर -घर घर रोजगार” का उद्घाटन किया,

रायपुर,गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम “हुनर – घर घर रोजगार” का उद्घाटन किया, जिसके तहत सिख समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चों को फ्री में स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और जॉब दिया जायेगा मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के इस पहल की सरहाना की एवं सभी पदाधिकारी और मेंबर्स को इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें दी ..इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके,रायपुर सांसद सुनील सोनी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल,छतीसगढ विधनसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,उत्तर विधानसभा विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा राज्यमंत्री दर्जा गुरप्रीत बाबरा,रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर पर्व आयोग अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा, निगम सभापति प्रमोद दुबे अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा , माननीय आकाश तिवारी माननीय बन्टी होरा और गुरुद्वारा गुरु सिक्ख सभा स्टेशन रोड प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे !

इस कार्यक्रम के दौरान सिख समाज के लोगों द्वारा संचालित फैक्ट्रीज, होटल्स, हॉस्पिटल्स, फार्मेसी, एकाउंटिंग फर्म्स, ट्रांसपोर्ट एजेंसीज , ट्रेवल एजेंसीज, एडवरटाइजिंग फर्म्स अवं अन्य संस्थाओं में २०० + जॉब वेकन्सी रजिस्टर की गयी, जिसमे सिख समाज के बच्चों को जॉब दिया जायेगा ..कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी छत्तीसगढ़ सिख संगठन के मेंबर्स का बहुत बहुत धन्यवाद

दलजीत सिंह चावला ( प्रदेश अध्यक्ष)