govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा द्वारा विशेष शिविर में स्वच्छता अभियान का आयोजन

ग्राम पंचायत ईरफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा विशेष शिविर में स्वच्छता अभियान—– बिलासपुर विश्विद्यालय समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठन वाय के तिवारी, प्राचार्य एच आर निराला निर्देश में शिविर संयोजक, कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा सात दिवसीय विशेष शिविर चतुर्थ दिवस में प्रातः योग अभ्यास के साथ ग्रामीण विकास स्वच्छता के उद्देश्य से गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवन, मिडिल स्कूल परिसर, हाई स्कूल परिसर ,उपस्वास्थ्य केंद्र,गली मोहल्लों में क्लिन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से साफ सफाई अभियान चलाया ।खरपतवारों को एकत्रित किया, सिंगल यूज प्लास्टिक को सुरक्षित निपटा किया, सुंदर परिसर बनाने में स्वयं सेवकों ने यथक श्रमदान किया जिसकी प्रसन्नता ग्राम पंचायत सरपंच सरोज कुमार धनवार, प्रबुद्ध वर्ग ने किया। शा हाई स्कूल प्राचार्य एन एन इशहाक ,प्रधान पाठक सांडिल्य सर ने सराहना किया।आज के बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता रूद्र शरण प्रताप, गंगा प्रसाद रात्रे ब्याख्याता ईरफ ने अपने उदबोधन में कॅरियर निर्माण में युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण की जरूरत पर अपना विचार किया।आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों की भूमिका गर्व की बात है।स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।