govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश मसीह जी का जन्मदिन मरवाही में हर्षोल्लास से मनाया गया

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश मसीह जी का जन्मदिन मरवाही में हर्षोल्लास से मनाया गया

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही कांग्रेस कार्यालय में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव और जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवमं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ब्लाक कमेटी के उपस्थिति में जिला महामंत्री राकेश मसीह जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया विदित है कि राकेश मसीह जी निरन्तर मरवाही और क्षेत्र में जनहित और समाज से जुड़े व्यक्ति है ‘ और दीन दुखी पीड़ित व्यक्तियों के लिये हमेशा आगे रहते है

इसलिये आज उनके अवतरण दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने उनका सम्मान किया ‘ और उनके उजव्वल भविष्य की कामना की

आज जन्मदिन पर मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता प्रदेश सचिव महिला बुंदकुवर सिंह जिला प्रतिनिधि हरीश राय उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जनपद उपाध्यक्ष अजय राय जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जिला पंचयात सदस्य शुभम पेन्द्रों जनपद सदस्य मरवाही श्रीमती रेखा राकेश मसीह जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार जिला सचिव तुलसी अनुरागी ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी शरीफ ताज आदिवासी नेता रोहित परस्ते केवट समाज अध्यक्ष दीप नारायण सुमित्रा साहू जयकुमार राय वरिष्ठ कांग्रेसी विजय वैष्णव नारायण गुप्ता रामु गुप्ता सत्येंद्र जायसवाल ख़ूबदास लहरे सहित कांग्रेसी उपस्थित थे