govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव बिलासपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के विशेष उपस्थिति में सीएमडी कार्यालय बिलासपुर में अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव बिलासपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के विशेष उपस्थिति में सीएमडी कार्यालय बिलासपुर में अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

छत्तीसगढ़/रितेश गुप्ता : युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव बिलासपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के विशेष उपस्थिति में कुसमुंडा खदान में कोल स्टॉक की जांच एव विगत 3 वर्षों में सिविल विभाग में हुये निर्माण कार्यो की जांच के लिए विशेष टीम गठन की मांग को लेकर सीएमडी कार्यालय, बिलासपुर में अधिकारियों से भेंट करके ज्ञापन सौंपा गया…

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि पूर्व में कुसमुंडा सीजीएम रहे आर.पी.सिंह के कार्यकाल में सिविल विभाग में जमकर बंदरबाट का खेल चला है कार्य बिना किये ही पैसों का आबंटन किया गया है साथ ही साथ कोल स्टॉक जितना दर्शाया जा रहा है उससे बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है कुल मिलाकर कुसमुंडा खदान में सरकारी पैसों का जमकर दुरूपयोग किया गया है इन सब मामलों की जांच की मांग को लेकर सीएमडी,बिलासपुर को पत्र देकर एक विशेष टीम गठन की मांग की गई है अन्यथा युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है…..

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसयूआई पूर्व कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ,रूपांक सिंह राजपुत उपस्थित थे…..!