govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एंड टीम ने खदान के भीतर घुसकर डम्फर आपरेटर के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल

कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एंड टीम ने खदान के भीतर घुसकर डम्फर आपरेटर के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल

कोरबा/कुसमुण्डा:- एसईसीएल की कुसमुण्डा प्रोजेक्ट के भीतर घुसकर यहां कार्यरत डम्फर आपरेटर को कार्य के दौरान गाली- गलौज एवं बेरहमी से मारपीट करने वाले आरोपी को थाने में शिकायत के चंद घँटे बाद ही कुसमुण्डा थाने के सक्रिय थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर एंड उनकी टीम ने धर दबोचा और वैघानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि कुसमुण्डा स्थित कोयला खदान में मोहम्मद जावेद डम्फर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। जहां घटना दिनांक बीते 24 दिसम्बर को सेकेण्ड सिफ्ट में खदान के भीतर डम्फर आपरेट करने के दौरान करीबन सुबह 04.00 बजे वह डम्फर लोड कर 29 नंबर डम्प के पास कोयला डंपिंग करने पहुंचा था कि वहां पर बंशी नामक व्यक्ति द्वारा उनके मनमुनातिब कोयला नही गिराने की बात कह डम्पर के उपर चढ़कर गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से जमकर मारपीट किया। जिससे आपरेटर के कान व गले के आसपास गहरी चोटें आयी। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा 30 दिसम्बर को कुसमुण्डा थाने पहुँचकर दी। जहां प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी से थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर द्वारा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा दिये गए कार्यवाही निर्देश के परिपालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक लितेस सिंह के नेतृत्व में पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 593/2021, धारा 186, 353, 332, 294, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लेते हुए और थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एंड टीम ने आरोपी बंशीलाल गोस्वामी पिता घुरउराम, निवासी बांकीमोगरा को गिरफ्तार करने उसके अनेक ठिकानों पर दबिश दिया गया। जहां 2 घण्टे के भीतर उसे इमलीछापर से उसे धरदबोचा तथा थाने लाकर पूछताछ किया गया। जहां आरोपी ने अपराध घटित करना कबूल किया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस विषय पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राठौर ने कहा कि अवैध कोयला, डीजल सहित जुआ, सट्टा व अन्य अवैध कारोबार करने वाले के साथ गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा जाएगा। जिनके विरुद्ध कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक ईश्वरी लहरे, आरक्षक विशाल वर्मा, पुष्पेंद्र पटेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।