govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बस्तर सांसद दीपक बैज का मरवाही रेस्टहाउस में भव्य स्वागत..

बस्तर सांसद दीपक बैज का मरवाही रेस्टहाउस में भव्य स्वागत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के मरवाही रेस्टहाउस में आज बस्तर सांसद दीपक बैज पहुँचे जहाँ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव सहित जिला के तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा सांसद का भव्य स्वागत किया गया ‘मरवाही रेस्टहाउस में नेताओं से चर्चा के दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा मरवाही बेहद खूबसूरत जगह है ‘ प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा ये जगह मनमोहक है ‘ माननीय मरवाही विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मरवाही उनत्ति विकास के पथ पर बहुत आगे जा रहा है..

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने भी स्वागत करते हुए कहा आप सब के सहयोग से हम मरवाही को आगे ले जाएंगे ‘ मरवाही आगे बढ़ रहा है ‘ सांसद बैज की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप कांग्रेस की आवाज है ‘ आप जिस तरह से सांसद भवन में सवाल करते है ‘ काबिले तारीफ है स्वागत कार्यक्रम में प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल, नारयण शर्मा, राकेश मसीह, हरीश राय ,महेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य सुभम पेन्द्रों सहित कार्यकर्ता उपस्थिति थे