govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा/पसान: नायाब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप.. सीएम जनचौपाल में होगी शिकायत….

कोरबा/पसान: नायाब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप.. सीएम जनचौपाल में होगी शिकायत….

 

 

कोरबा: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जहां एक और भ्रष्टाचार को रोकने लगातार कार्यवाही कर रहे है…उसके बावजूद कोरबा जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।।।

ताजा मामला पोड़ी उपरोड़ा अनुभाग अंतर्गत नायाब तहसीलदार कार्यालय पसान का है जहां स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा पसान नायाब तहसीलदार सोना राम साहू पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

बिलासपुर कमिश्नर को दिए गए आवेदन में बताया गया है की दिनांक 05/04/2022 को कोरबा जिले के शा. उच्च मा. विद्यालय पसान (बस स्टैण्ड के पास) की जमीन को भू-माफिया अवैध रुप से कब्जा करने संबंधित शिकायत जन चौपाल कलेक्टर कोरबा को किया गया था जिसपर पसान नायाब तहसीलदार द्वारा शिकायत में दर्ज खसरा नं. 408 / 8, 408 / 2, 408 / 12 और अन्य रोड़ किनारे कब्जा किये गये भूमे की जांच न कर भू-माफिया से मिलकर उनकी निजी भूमि 390, 391 की जांच कर आवेदन को ही झूठा कर प्रतिवेदन शासन को भेज दिया गया।

स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा उक्त भूमि की उच्च स्तरीय जांच कराकर अतिक्रमण को तोड़वाकर भूमि को स्कूल प्रबंधन को हस्तांतरित करने एवं पसान नायाब तहसीलदार एवं पटवारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है….

नायब तहसीलदार पसान

मामले में पसान नायाब तहसीलदार ने बताया की उक्त भूमि की जांच पसान पटवारी एवम् राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रकाशित समाचारों के आधार पर किया गया है कलेक्टर कार्यालय से किसी भी प्रकार का भूमि जांच का पत्र पसान नायाब तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है….मेरे उपर लगाए गए आरोप निराधार है…

जबकि इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक किया गया है उसके बावजूद पसान नायाब तहसीलदार कार्यालय तक लेटर का ना पहुंचना अथवा जांच हेतु आवेदन मिलने के बाद भी नायब तहसीलदार द्वारा इस बात को नकारना..राजस्व विभाग की कार्य शैली पर सवाल खड़े करता है।।।। 

स्कूल प्रबंधन समिति

ने बताया की मामले में जमकर लीपा पोती की जा रही है पसान पटवारी एवम नायब तहसीलदार द्वारा भूमाफियाओं के साथ मिलकर राजस्व विभाग को गुमराह किया गया है …अपने अधिकारों का दुरुप्रयोग किया गया है।

जिसकी शिकायत बिलासपुर कमिश्नर से कर कार्यवाही की मांग की गई है जल्द ही मामले की शिकायत सीएम भूपेश बघेल से जन चौपाल में कर उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी…