govtUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर.. वन अधिकारी की मिलीभगत हो रही प्रदर्शित..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल में भ्रष्टाचार जारी.. वन अधिकारी की मिलीभगत हो रही प्रदर्शित

पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही में वन विभाग की मिलीभगत से रायपुर के वन माफियाओ द्वारा खुलेआम अवैध बिना लाइसेंस के कोरबिनियर मशीन कारखाने का विगत एक दो सालो से संचालित किया जा रहा है जिससे जिले में लगातार इमारती पेड़ो की अवैध कटाई जारी है. जिसका परिणाम है पर्यावरण प्रभावित हो रहा हैं जंगल समाप्त होने की कगार पर है…

संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के दो-तीन कोरबिनियर मशीन चलाया जा रहा हैं। ऐसे में कुछ अवैध कोरबिनियर मशीनें हाल ही में शुरू की गई हैं। रायपुर के लकड़ी माफियाओं के लिए यह मशीनें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं।

वन विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा संचालित 

सूत्रों की माने तो वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो की मिलीभगत से क्षेत्र में जमकर अवैध तस्करी अवैध कोरबिनियर मशीन…आरा मशीनों के संचालन किया जा रहा है , कमीशन खोरी दलाल इतनी हावी है कि खुलेआम जिले में रायपुर के तस्करों द्वारा अवैध तस्करी अवैध कटाई वन मंडल के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार की जा रही है, 

कोरबिनियर मशीन…संचालनकर्ता , 

अवैध रूप से किए जा रहे कटाई तस्करी के मामले में जब मीडिया की टीम द्वारा पेंड्रा में संचालित , कोरबिनियर मशीन… आरा मिल संचालक से बात किया गया तो उन्होंन बताया कि मेरे पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं है अधिकारियों के साथ सेटिंग करके अवैध रूप से कारखाने का संचालन कर रहा हूं,, संचालन कर्ता द्वारा बताया गया कि कार्रवाई होने की दशा में मेरे द्वारा राज्य में बैठे मंत्री से सीधी बात डीएफओ से करवाई जाती है , लगातार मेरे द्वारा अवैध संचालन किया जा रहा है लगातार मैं अगर संचालन करता रहूंगा

डीएफओ मरवाही वन मंडल

मरवाही वन मंडल डीएफओ ने मामले में कार्यवाही करने की बात कही थी परंतु धरातल में कार्यवाही नजर नही आ रहा है लगातार खुल्लम खुल्ला अवैध तस्करी , अवैध मशीन चलाया जा रहा है….वन विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से मरवाही वन मंडल बर्बादी के कगार पर खड़ा है