govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा/पसान: नरसिंह कंट्रक्शन कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन व पेड़ो को भी किया जा नष्ट….

नरसिंह कंट्रक्शन कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन के साथ पेड़ो को भी नष्ट किया

 

 

पोड़ी उपरोड़ा: गेवरा से पेंड्रा तक रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा अवैध तौर- तरीको अपनाकर राजस्व व वनभूमि से जमकर मिट्टी- मुरुम का खनन कर उक्त निर्माण में बेड तैयार करते हुए शासन को लाखों की राजस्व क्षति पहुँचाई जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन, खनिज, राजस्व, पुलिस व वन विभाग सभी मौन साधे बैठे है।

पोड़ी उपरोड़ा तहसील के पसान साड़ामार में रेलवे का कार्य करती ठेकेदार नरसिंह कंट्रक्शन कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन के साथ पेड़ो को भी नष्ट किया जा रहा ….ठेकेदार द्वारा पसान, बैरा, साडामार, क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

जहां के भोले- भाले ग्रामीण किसानों को दारू- मुर्गा का लालच देकर तथा एक खेत से खनन रायल्टी आदेश की आड़ में अन्य खेतों व जमीन से मिट्टी- मुरुम की जमकर खुदाई कर निर्माणाधीन रेल लाइन में बिछाने का काम पिछले कई महीने से चल रहा है। इस दौरान अनगिनत बबुल, पलास, महुआ, कोशम सहित अन्य हरे- भरे पेड़ो को धराशाई कर जमीदोज किया जा चुका है। लेकिन जिला प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जाना ठेकेदार को मौन सहमति दिया जाने जैसा प्रतीत होता है।

दिन के अलावा रात में भी अवैध उत्खनन जोरो से जारी

रेल लाईन बिछाने के कार्य में संबंधित रेलवे के ठेकेदार द्वारा राजस्व एवं वनभूमि से दिन के अलावा रात्रि में भी अवैध मिट्टी- मुरूम का खनन धड़ल्ले से करते हुए रायल्टी चोरी किया जा रहा है। किंतु जिला प्रशासन व उनके अधीनस्थ संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी भी प्रकार के कार्रवाई की दिलचस्पी अबतक नही दिखाई है। जिसके कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद है और छत्तीसगढ़ शासन के फैसले को ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन व रायल्टी चोरी को दिन- रात अंजाम देने में लगा है।