govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा: क्रिकेट प्रतियोगिता में विजय रहे बाबी स्टाइकर टीम हरदीबाजार,विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत..

क्रिकेट प्रतियोगिता में विजय रहे बाबी स्टाइकर टीम हरदीबाजार,विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

कोरबा :- कालेज मैंदान हरदीबाजार में विगत छः माह से चल रहा था क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया था जो कि बुधवार को खेल का समापन हुआ । जिसमें बाबी हरदीबाजार स्टाइकर टीम व विकास मलगांव स्टाइकर टीम के बीच अंतिम खेल हुआ मलगांव स्टाइकर टीम ने टाँस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ कुल 140 रन बनाया वही बाँबी स्टाइकर टीम हरदीबाजार ने 141 रन बनाकर प्रथम विजेता बाबी हरदी बाजार स्टाइकर रहा वही दूसरा विजेता विकास कंवर मलगांव स्टाइकर रहा,जिसमें मैन आफ द सीरीज हरदीबाजार से शिवनारायण राठौर रहे वही मैन आफ द मैंच आशुतोष बंजारे को मिला । मैंच समापन के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर के हांथो विजेता टीम को शील्ड,विनर कप ,गोल्ड मैडल सहित 10 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया साथ ही उपविजेता टीम को 5 हजार नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया ,मुख्य अतिथि विधायक श्री कंवर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुऐ कहा कि खेल जहां स्वास्थ्य के लिऐ लाभदायक है वही खेल से आपसी भाईचारा भी स्थापित होता है । इस दौरान ग्राम सरपंच अनुसुईया युवराज सिंह कंवर,विधयक प्रतिनिधि रमेश अहीर,चंद्रहास राठौर,शेख इस्तिहक,सैय्यद कलाम हे कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्रा.गणेश राम प्रभुवा,देवेंद्र राठौर,शिवनारायण राठौर,शशिधर सोनी,ब्यास राठौर,नवीन अनंत,बाबी राठौर,विकाश कंवर ,राजू राठौर,गुलशन जायसवाल,आशुतोष बंजारे,विष्णु राठौर, टिकेद पात्रा,साहिल खान,अनिल श्रीवास, तेज प्रकाश, शिव प्रकाश का विशेष सहयोग रहे ज्ञात हो कि खेल के समय कोरोना काल का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खेल को कुछ समय रोक दिया गया था यही कारण है जो कि क्रिकेट खेल छः माह तक चला ।