Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

मैं और मेरी परछाई थीम पर वामा कैपिटल ने बनाया अपना 15वॉ स्थापना दिवस

 

*आपसी रिश्तो की डोर को और भी मजबूत करने का काम किया वामा कैपिटल*

एक्साइड गेम्स ,फन, मस्ती, और केक काटकर मनाया वामां सदस्यों  जन्मदिन

Cgnews365.com

वामा सदस्यों के सभी के प्रतिभा को निखारने यानि  टैलेंट को सामने लाने के लिए 15वें फाऊंडेशन डे अवसर वृन्दाचन मे मनाया.

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के सदस्यों ने सेलिब्रेट किया। आज से 15 साल पहले 2010 मे इस संस्था की नीव रखी गई थी और अब 15 वे वर्ष की ओर प्रवेश कर रहा है। मैं और मेरी परछाई कार्यक्रम मे वामा सदस्यों ने जोड़ी के रूप में परफॉर्म किया। जिसमें एक वामा सदस्य और दूसरी , दूसरी जोड़ी मे कोई भी फैमिली मेंबर, बेटी ,बहन ,मौसी देवरानी ,जेठानी, भाभी, सासु माँ थी।

बहुत सारे रोचक राउंड जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड ,सिचुएशन राउंड, टैलेंट राउंड और क्वेश्चन राउंड के आखिरी राउंड के बाद हमारे विजेताओं का नाम निकलकर सामने आया.एक जैसे ड्रेस में प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित दिखे. उनके अंदर इस प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रबल भावना नजर आ रही थी। सामने बैठकर प्रोग्राम ना देखते हुए उन्होंने स्टेज में आने का मन बना लिया था और इसके अलावा हमने वामा सदस्यों को भी बहुत सारी एक्साइड एक मिनिट के गेम्स ,1 मिनट के अंदर में गानों की लिस्ट, बैलून गेम्स आदि बहुत सारे खेल खिलाये। विजेताओं ने बहुत सारे गिफ्ट अपने नाम किया।

इस प्रोग्राम की प्रोग्राम डायरेक्टर, एवं मंच संचालिका जेसी सुमन दीवान और जे सी गुंजन गोलछा रही। संस्था की अध्यक्ष जेे सी आस्था बाफना ,सचिव दिव्या जैन जी के, प्रयासों से फाउंडेशन डे सफलतापूर्वक मनाया गया विजेताओं के नाम इस प्रकार है

 

1/ श्रुति और निशा , विनर
2/ दिव्या जैन और हता विनर
3/ वनिता और प्रतीक्षा (आल राऊडर)
4/ राधिका और पीहू (बेस्ट ड्रेस अप)
5/ सुमन और चंन्दरा पांडे (क्रेज़ी कपल)
1 मिनट गेम की विजेता रूपाली धारा

सभी सदस्यों के द्वारा 15th फाउंडेशन डे बड़ी धूमधाम से मनाया संस्था सीनियर्स लीना वाढेर, रूपाली दुबे, मीता जैन, रुमा पटेल, शिखा गोलछा,जीएफआर पीपीपी राजेश अग्रवाल ,अमिताभ दुबे उपस्थित रहे । सस्था की पी आर ओ हेड सुमन दीवान जानकारी साझा की