govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

एसबीआई लाइफ में किया उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

कोरबा सीजीन्यूज़365.कॉम
एसबीआई लाइफ के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टीपी नगर स्थित एसबीआई लाइफ के कार्यालय में 50 उत्कृष्ट प्राचार्य एवं व्याख्याताओं का सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह में कोरबा जिले के पांचो विकास खण्डों से चयनित प्राचार्य एवं व्याख्याताओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं , उत्कृष्ट परीक्षा फल एवं शैक्षिक सत्र 2024- 25 में शासकीय तथा विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन किया।

इन सभी का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय एवं एसबीआई लाइफ के मंडल प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य फरहाना अली , अलका फिलिप, सीमा तिवारी, ललित साहू , त्रिलोक सिंह सहदेव डिंडोरे, अशोक पाटले , जी पी जाटवर, मंजू तिवारी, टी आर रत्नाकर बृजलाल चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, गंगा कौशिक, साधराम श्रीवास, लखन लाल धीवर, ज्योति शर्मा, प्रीतम रजवाड़े, ऋतु श्रीवास्तव, रेणुका लदेर, संजय राठौर, योगेश सोनार,अंशु मानिकपुरी, निशा पाटिल, गोपाल प्रसाद बंजारे आदि भी सम्मिलित रहे । एस बी आई की वरिष्ठ एजेंसी प्रबंधक अनुराधा पांडे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस कार्यक्रम में लक्की कूपन भी रखा गया था. जिसमें व्याख्याता शांतनु गुप्ता और प्राचार्य अलका फिलिप ने इनाम जीता।