कोरबा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, भाजपा पार्षद और उसके गुर्गों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 दिसंबर 2021- थाना से रिपोर्टिंग कर निकले कार सवार पत्रकार और उसके साथी पर वार्ड 48 के भाजपा पार्षद विजय साहू और उसके दो दर्जन सहयोगियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पत्रकार और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
परिचय देने के बावजूद आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
दर्री थाना अंतर्गत हुए घटनाक्रम में बांकीमोंगरा निवासी पत्रकार फिरत पाटले अपने साथी राजेश राजपूत के साथ शाम 05.00 बजे थाना दर्री समाचार कवरेज के संबंध में आया था। कवरेज के बाद अपनी कार से थाना गेट से बाहर निकलते हुए उन्हें आभास हुआ कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इससे पत्रकार फिरत पटेल और उसका साथी राजेश राजपूत घबरा गये और डर कर वापस दर्री डेम की ओर भागने लगे।
इसी दौरान दर्री डेम के पास फिरत की कार क्र0 CG 12 BE 5717 को व्होवर टेक कर कार को लगभग 10-12 मोटर सायकल में करीब 20-25 लोगों ने आकर रोक लिया और बिना पूछताछ किये दोनो को कार से बाहर निकालकर जातिगत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और एक राय होकर लाठी, डण्डा एवं रॉड से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया पत्रकार फिरत ने अपना परिचय भी बताया लेकिन बदमाशों ने उनकी एक नहीं सुनी।
मरा समझकर पत्रकार और उसके साथी को फेंक दिया गया डैम के नीचे
बदमाशों की पिटाई से फिरत पाटले और राजेश राजपूत अचेत हो गए । लिहाजा उन्हें मरा समझकर उन्हें डैम के नीचे फेंक दिया गया । इस दौरान फिरत पाटले के गले से सोने की चैन व लॉकेट एवं वीवो कंपनी का मोबाईल कही गायब हो गया।
होश आने पर लोगों से मांगी मदद
थोडी देर बाद होश आने पर फिरत और राजेश जैसे- तैसे डेम से चढकर सडक पर पहुंचे और राहगीरों से मदद मांगी जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेश राजपूत अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं वही फिरत पाटले बुधवार को घायल हालत में दर्री थाना पहुँचा और आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज-
पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर दर्री थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147 148 341 294 506 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालो में प्रमुख रूप से दर्री क्षेत्रांर्तगत सुमेधा वार्ड 48 का पार्षद विजय साहू, राजा केशरवानी(दर्री), बोन्डो(दर्री), दूर्गा प्रसाद यादव(जमनीपाली), संजय राव(इंदिरा नगर), खुररी(जमनीपाली), श्याम ध्रुव(इंदिरा नगर), आर्यन गोस्वामी(इंदिरा नगर) एवं अन्य 20-25 लोग शामिल थे। उन्होंने यह भी कहा कि विवेचना के उपरांत अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।