govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

एकता परिषद छत्तीसगढ़ और महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिन का जनवकालत प्रशिक्षण , ग्राम पचांयत तुमान मे

पोड़ी उपरोड़ा : एकता परिषद छत्तीसगढ़ और महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिन का जनवकालत , ग्राम तुमान मे आयोजित है। दिनांक 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बाजार मंच में कुल 70 जिसमे 30 महिला बहन भी सामिल है । लोगों का विभिन्न विषयों पर जनवकालत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया एक जन वकालत प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के रूप में स्वास्थ्य से जुड़े हुए डॉ पशु चिकित्सा विभाग , डॉक्टर और जिला साक्षरता अधिकारी डॉक्टर सीमा भारद्वाज जी प्राचार्य श्री डी.के. भारद्वाज जी और कानून के विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के लिए अधिवक्ता बृजेश जोशी जी उपस्थित हुए सभी प्रशिक्षकों ने बताया कि आपकी प्राथमिक स्तर पर जो कानून है आप को संपूर्ण जीने का हक अधिकार प्रदान करता है।

आपकी स्वतंत्रता ,आपकी धर्म, की और वन अधिकार कानून के तहत आपको चार प्रकार के अधिकार प्रदान किए जाते हैं इसमें महत्वपूर्ण पेसा कानून पंचायती राज अधिनियम लोगों को जानने का अधिकार और सबसे महत्वपूर्ण अधिकार सूचना का अधिकार कानून रूप से प्रदान किया गया सभी वक्ताओं ने कहा कि आज की तारीख में वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष जनजाति के लोग शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हुए हैं ।तभी तो उन्होंने अपने हक अधिकार के लिए पदयात्रा कर रहे हैं अपने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए गांधीजी के बताए हुए रास्ते पर जन आंदोलन कर रहे हैं यह एकता परिषद के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय पर यह और गति प्रदान होगा ।जन जागरूकता के कारण लोग अपने हक अधिकार को जानेंगे ।और इस प्रकार की प्रशिक्षण से ही लोगों में अधिक जागरूकता आएगी । इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में आए हुए साथियों को बताया कि प्राकृतिक आपदा या पशुधन जंगली जानवर के द्वारा नुकसान होने पर आप का हक बनता है ।उसके पूरा पूरा मुआवजा आपको मिले उसकी प्रक्रिया में आपको जाना ही पड़ेगा जिसके लिए हम आप साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं ।

इसी प्रकार स्वास्थ्य लेकर डॉक्टर कोमल सिंह एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एस के साहू ,नेटी , उद्घाटन सत्र में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजमेर सिंह पोर्ते ग्राम पंचायत तुमान की उप सरपंच इमरान खान ग्राम के पटेल जजमान सिंह पवार और उनके साथ में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक बब्बू खान , मीडिया के साथी लल्लू जी और संगठन की ओर से रघुवीर दास महंत करमपाल चौहान, उदेश्ववर नायक, इंदिरा यादव, श्रीमती रुकमणी देवांगन ,लिली ग्रेस कुजूर , बृजलाल पंडो, जिला संयोजक निर्मला कुजुर और विभिन्न गांव से आए हुए प्रशिक्षण थी जिसमें जान साय पंडो, मैकु पंडो, श्रीमती राधाबाई पंडो , उजीत राम तिर्की, इस प्रशिक्षण में 4 ब्लॉक के ग्रामीण उपस्थित रहे प्रशिक्षण के संयोजक एवं एकता परिषद प्रदेश संयोजक मुरली दास संत, शामिल रहे।