Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कोतवाली प्रभारी श्री विवेक शर्मा ने दिखाया बड़प्पन, कोतवाली प्रधान आरक्षक के घर रात्री 1 बजे साप निकलने पर फौरन दिया पैट्रोलिंग गाड़ी, साथ ही कहा घर वालो की सुरक्षा पहले।

कोतवाली प्रभारी श्री विवेक शर्मा ने दिखाया बड़प्पन, कोतवाली प्रधान आरक्षक के घर रात्री 1 बजे साप निकलने पर फौरन दिया पैट्रोलिंग गाड़ी, साथ ही कहा घर वालो की सुरक्षा पहले।

कोरबा जिला में सांपो का निकलना निरंतर जारी है, बारिश के कारण अक्सर बिलों में पानी भर जाता हैं जिसके कारण साप बिलों से निकल कर सूखे जगह की तलाश में अक्सर घर में घुस जाते हैं, साथ ही शिकार के लिए भी घर में घुस जाते हैं, ऐसा ही कुछ मामला बीती रात्रि सामने आया साथ ही एक बड़े पद में पदस्थ अधिकारी का बड़प्पन देखने को मिला मामला हैं कोरबा कोतवाली का जहां पदस्थ प्रधान आरक्षक सिल्वर्टर मिंज के घर जो की एनटीपीसी लाटा में रात्रि में 1 बजे एक नाग साप घुस गया उस वक्त प्रधान आरक्षक कोरबा कोतवाली में ड्यूटी में थे, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए कोतवाली प्रभारी श्री विवेक शर्मा सर को इसकी सूचना दी, मामला जीवन से जुड़ा हुआ था जिसके बाद अपना बड़प्पन दिखाते हुए श्री विवेक शर्मा ने कहा आप पहले घर निकले बाद में ड्यूटी होते रहेगी, घर में कोई हादसा न घट जाए, फिर बिना देरी किए प्रधान आरक्षक ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को संपर्क किया गया, फिर रात्रि में ही जितेंद्र सारथी को उनके घर से बैठाया गया और एनटीपीसी लाटा के लिए रवाना हो गए, लाटा पहुंचने पर देखा गया की प्रधान आरक्षक का परिवार बहुत डरा हुआ था, जिस वक्त साप घर में घुसा था उस समय लाइट भी नहीं था जिसके कारण खतरा और भी बड़ गया था पर कुछ देर में लाइट आ गया था, कुछ देर के मशक्कत के बाद साथ ही बड़ी सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, कुछ देर के बाद कोबरा सांप को बाहर निकाला गया और सुरक्षित डिब्बे में भरा गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोतवाली प्रभारी श्री विवेक शर्मा ने की प्रशंसा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने पर श्री विवेक शर्मा सर को इसकी जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने जितेंद्र सारथी को धन्यवाद किया साथ ही उनके काम की प्रशंसा भी किया।