छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में करोड़ों की सड़क पर अवैध उत्खनन कर खपाया जा रहा मुरूम…

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में पेंड्रा से झाबर होते हुए बारीउमराव तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है नवनिर्मित सड़क का निर्माण केे लिए  मुरूम की अवैध उत्खनन कर किया जा रहा है ।

 

 

वही ठेकेदार के द्वारा सरपंच और विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर इस अवैध उत्खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । मगर राजस्व विभाग और खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे यह अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

पेंड्रा से झाबर होते हुए बारीउमराव मार्ग का निर्माण 329.71 लाख लागत राशि से 8 किलोमीटर किया जा रहा है । इस सड़क को बनाने के लिए बिजुरी के श्री राम कंसट्रक्शन कंपनी के द्वारा गांव के सरपंच और गरीब किसानों को खेत बनाने का लालच देकर लगातार खेत व तालाब से खुलेआम अवैध मुरूम की उत्खनन करा कर सड़क बनाया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज विभाग से मिलीभगत कर सैकड़ों ट्रैक्टर इस सड़क पर मुरूम डाला जा रहा है तथा खनिज विभाग की मेहरबानी ठेकेदार पर शुरू से बनी हुई है इसका फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन करवा रहा है जिस भी किसान के खेत में मुरूम नजर आता है उसकी खेत में खुदाई की जाती है ।

उसके लिए न तो किसान ने खनिज विभाग से किसी तरह की अनुमति ली है और ना ही ठेकेदार के द्वारा मुरूम  खनन परिवहन के लिए अनुमति ली है करोड़ों रुपए के लागत से बनने वाली इस सड़क पर ठेकेदार के द्वारा रायल्टी की चोरी सरपंच ग्रामीण किसान व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर की जा रही है जिस पर विभाग के अधिकारी व खनिज विभाग आंख मुंदा हुआ हैं जिससे ठेकेदार के द्वारा इस अवैध कार्य को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।

कोई रायल्टी पर्ची नही
मीडिया कर्मियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने ने देखा कि ग्राम पंचायत में मुरूम का अवैध उत्खनन जोरो से चल रहा है जब खुदाई के संबंध में वाहन चालकों से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के कहने पर हम लोग मुरूम की खुदाई कर रहे हैं हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है ना ही कोई रॉयल्टी पर्ची है ।

स्तरहीन मुरुम का इस्तेमाल
पेंड्रा से झाबर होते हुए बारीउमराव तक बनने वाली इस नवनिर्मित सड़क मे आसपास से ही मुरूम को खुदाई कर ठेकेदार के द्वारा अमानक स्तर के मुरूम का इस्तेमाल इस सड़क में किया जा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने के बजाय ठेकेदार पर मेहरबान है

खनिज विभाग
इस मामले की जानकारी के लिए जब खनिज विभाग के इंस्पेक्टर राजू यादव से उनके मोबाइल नंबर 99777 26713 पर संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन की घंटी जाने के बाद भी कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा।

तहसीलदार या खनिज विभाग से संपर्क करो
मुरूम वैध है की अवैध मुझे जानकारी नही तहसीलदार या खनिज विभाग से संपर्क करो ,कार्यवाही उनके द्वारा ही की जाएगी…
पुष्पेंद्र शर्मा
एसडीएम,पेंड्रा

जांच करवाते है
मुरूम उत्खनन स्थान में पेंड्रा थाना पुलिस टीम भेज कर जांच करवाते है…
अर्चना झा
एडिशनल एसपी,जीपीएम

मुरूम संबंधी कोई परमिशन नही                                    सड़क निर्माण में मुरूम संबंधी कोई परमिशन नही लिया गया है, मैं बाहर हु टीम भेजता हु कार्यवाही हेतु..                तहसीलदार,पेंड्रा