govtmiddle position adsmy adsRaigarhछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

शासकीय राशि का बंदरबाट ,ग्रामीणों को सचिव नहीं देता हिसाब, जिला पंचायत सीईओ से हुई शिकायत…

शासकीय राशि का बंदरबाट ,ग्रामीणों को सचिव नहीं देता हिसाब,जिला पंचायत सीईओ से हुई शिकायत

 

 

कोरबा: जिले के सीमावर्ती वनांचल ग्राम पँचायत डोकरमना में सरपंच सचिव के द्वारा शासकीय राशि एवं कामकाज का ब्यौरा ग्रामीणों को न देकर बंदरबाट किया जा रहा है । नाराज ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से सचिव के कार्यशैली की शिकायत की है ।

ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में किसी तरह के कामकाज की जानकारी नहीं दी जाती। जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंचकर इस बात की शिकायत की l जिला पंचायत सीईओ ने जांच करने की बात कही है l ग्राम पंचायत डोकरमना के ग्रामीणों का कहना है कि 25 मई 2022 तक हुए समस्त कार्यों की जाँच होनी चाहिए । शिकायतकर्ता उपसरपंच राजेश राजवाड़े, ईश्वर,बंधु यादव,मारवाड़ी मंझवार, टिंगु देवांगन ,रामे एवं अन्य ग्रामीणों को एक सप्ताह के भीतर जांच का भरोसा दिया गया है।