govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रेप…

ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी गिरफ्तार, 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रेप…

 

 

रायपुर: ACB / EOW की टीम ने जीपीएम जिले के सूबेदार विकास नारक जो कि यातायात प्रभारी भी है उसे और उसके एक साथी भरत पनिका को बस संचालन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। यह पहला मौक़ा है जबकि सूबेदार स्तर के किसी अधिकारी को एसीबी ने पकड़ा हो । एसीबी निदेशक आरिफ़ शेख़ ने बताया कि सूबेदार की शिकायत बस संचालक ने की थी उससे साठ हजार रुपए की माँग की जा रही थी, नहीं देने पर वह बग़ैर वजह चालान कर रहा था। एसीबी की ओर से पंकज चंद्रा ने शिकायत पर जाँच कार्यवाही की और योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति बन गई जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ्तार कर लिया।