govthigh paid adsLatest Newsmiddle position ads

राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन हो बहाल: पीयूष गुप्ता..

राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन हो बहाल

 

 

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग जोर पकड़ रहा है छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला जीपीएम के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश संगठन मंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के भी कर्मचारियों में आशा की किरण दिखाई दी है आगामी बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की थी यह वादा आज तक अधूरा है इस कारण छत्तीसगढ़ सरकार के लाखों कर्मचारी नाखुश है पीयूष गुप्ता ने राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली को आंदोलन की जीत बताते हुए छत्तीसगढ़ के सभी विभाग के पेंशन विहीन कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है अपनी एकता का परिचय देते हुए राज्य नेतृत्व छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के आदेश पर जल्द ही एक बड़े आंदोलन के लिए शंखनाद किया जाएगा जहां प्रत्येक जिले से हजारों कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जी का बहुत धन्यवाद किया कि उन्होंने देश और प्रदेश में लोगों को पुरानी पेंशन के लिए जागरूक किया