govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : छत्तीसगढ़ में धान का बोनस दो किस्त में देने एवम् पर्याप्त मात्रा में बरदाना उपलब्ध कराने व धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू करने की मांग

शिव सेना द्वारा धान का बोनस दो किस्त में देने व पर्याप्त मात्रा बरदाना उपलब्ध कराने एवं धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू करने की मांग

शिव सैनिकों ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदारों को सौंपा मुख्यमंत्री मंत्री के नाम ज्ञापन

राजनांदगांव/ शिवसेना द्वारा किसानों की समस्या को लेकर आज कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में शिवसेना द्वारा दीपावली त्यौहार के पूर्व किसानों को धान का बोनस तत्काल देने की मांग की शिव सैनिकों ने कहा कि 4 नवम्बर को दीपावली है यह प्रमुख त्यौहार इस त्यौहार में खर्च अधिक होता है । छत्तीसगढ़ के अधिकांश परिवार का जीवन यापन खेती से होता है सरकार द्वारा 2020-21 में धान खरीदी की गई थी धान का दो किश्त बोनस बकाया है उक्त दोनों किश्त बकाया बोनस किश्त को तत्काल एक साथ दिया जाये ताकि किसान और उनका परिवार अच्छा से त्यौहार मना सकें शिव सैनिकों ने कहा 2020-21 में बारदाना की बहुत किल्लत हुई थी जिसके कारण कई धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी भी बंद हो गई थी । किसानों को डबल से अधिक दाम में बारदाना खरीदने मजबूर होना पड़ा था पूर्व बात को गौर करते हुए धान खरीदी के पूर्व धान खरीदी केन्द्रों में प्रर्याप्त मात्रा में बरदाना उपलब्ध कराया जाये ताकि किसानों को बारदाना के लिए दर दर न भटकना पड़े गांव गांव में बढ़े पैमाने पर धान की कटाई शुरू हो गई है इस लिए 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू किया जाये क्योंकि किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में स्थान नहीं कि वे अपने अनाज को सुरक्षित रख सके किसानों की समास्या को लेकर शिवसैनिको ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा शिवसेना के प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव जिला प्रमुख कमल सोनी जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा शोभा शंकर त्रिपाठी ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश ताम्रकार मोहला मानपुर के हेमंत सोनी तपसी यादव तोरन यादव भागबली छुरियां ब्लाक अध्यक्ष संजय सर्पे चन्द्रेश बघेल खैरागढ़ के कौशलेंद्र सिंह भानूप्रताप वर्मा राम ठाकुर सहित शिवसेना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मंत्री महोदय से मांग की वे किसानों के हित में फैसला ले और किसानों को राहत पहुचाने शिव सेना द्वारा की गई मांग को पूरा करें ।