पोड़ी उपरोड़ा: ग्राम पंचायत कारीमाटी के तात्कालिक सरपंच एवम् वर्तमान सरपंच पर भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप..
ग्राम पंचायत कारीमाटी के तात्कालिक सरपंच एवम् वर्तमान सरपंच पर भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप
कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीमाटी के पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे एवं वर्तमान सरपंच गनपतिया कोर्चे, पंचायत सचिव शुकुल सिंह मरावी एवं अशोक दास महंत के द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में जमकर घोटाला करने का गंभीर आरोप उप सरपंच व पंचों द्वारा लगाया गया है .. उप सरपंच , पंच व ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत कारीमाटी के पूर्व सरपंच शिव शंकर कोर्चे एवं वर्तमान सरपंच गनपतिया कोर्चे एवम् सचिव द्वारा ग्राम वासियों एवम पंच उप सरपंच को भोला भाला समझ कर ग्राम विकास कार्यों के राशि को मनमानी तौर पर गबन किया है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर , एसडीएम ,पोड़ी उपरोड़ा से की गई थी जिसमे जांच तो किया गया किंतु ग्रामीणों ने कहा उनको न्याय नहीं मिला… ग्रामीणों ने न्याय की मांग की गुहार लगाई है…! जिससे भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके..!