गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप , आरआई व पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध….
पेंड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप , कलेक्टर से न्याय की गुहार…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पेंड्रा ब्लॉक के कोडगार ग्राम निवासी एक किसान ने पेंड्रा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। जिसमे पीड़ित ने बताया की पेंड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर के दबाव में आकर भूमि का सीमांकन बटांकन में आपत्ति के पश्चात् भी हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक कोड़गार द्वारा जबरन सीमांकन एवं बटांकन किया जा रहा है जबकि मेरे द्वारा किसी भी भूमि की बिक्री नही की गई है..
शिकायतकर्ता भूमिस्वामी राम सिंह एवं पड़ोसी काश्तकार की ओर से कलेक्टर को आवदेन देकर न्याय की मांग की गई है आवेदन में बताया गया है कि ग्राम- आमाडांड कोडगार पेण्ड्रा में स्थित भूमि ख.नं. 145 / 20 एक 2.82 एकड भूमि जो भूमिस्वामी राम सिंह एवं उसके छोटे भाई जहान सिंह के नाम पर दर्ज है
2.यह की भूमिस्वामी खातेदार रामसिंह पिता ननका द्वारा उक्त भूमि का सीमांकन व बटाकन हेतु न्यायालय तहसीलदार पेण्ड्रा के समक्ष कोई आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है और न ही भूमिस्वामी खातेदार राम सिंह उक्त भूमि का सीमांकन व बटाकन कराना चाहता है।
3. यह कि उक्त भूमि के खातेदार रामसिंह का छोटा भाई जहान सिंह द्वारा जीवन सिंह राठौर व देववती राठौर के साथ षड़यंत्र कर मिलीभगत करते हुए भूमिस्वामी खातेदार रामसिंह के हिस्से की भूमि को हड़पने की नीयत से छलपूर्वक रजिस्ट्री बैनामा दिनांक- 20/12/2021 को निष्पादित कराया गया है, जबकि भूमिस्वामी • खातेदार रामसिंह द्वारा उक्त भूमि को किसी भी रूप में सौदा नहीं किया है और न ही किसी भी प्रकार से कोई राशि प्राप्त किया है।
4. यह कि, भूमिस्वामी खातेदार रामसिह को इस बात की जानकारी होने पर कि उसका छोटा भाई जहान सिंह एवं जीवन सिंह राठौर व देववती राठौर आपस में मिलीभगत कर षडयंत्रपूर्वक रामसिंह के हिस्से की भूमि को हड़पने की नीयत से छलपूर्वक रजिस्ट्री बैनामा निष्पादित करा लिया गया है और जहान सिंह के साथ जीवन सिंह राठौर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उक्त भूमि का बलपूर्वक सीमांकन, बटांकन के फिराक में है, तब भूमिस्वामी खातेदार रामसिंह द्वारा तहसीलदार पेण्ड्रा के समक्ष वास्तविकता की जानकारी देते हुए सीमांकन, बटाकन में आपत्ति / स्थगन हेतु आवेदनपत्र प्रस्तुत किया गया,
उसके बाद भी दिनांक-02 / 03/2022 को जीवन सिंह राठौर द्वारा अपने कुछ लठैतों को लेकर मौके में पहुंचकर हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के ऊपर दबाव बनाते हुए सीमांकन, बटांकन कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस संबंध में खातेदार रामसिंह व पडोसी काश्तकार जमुनाप्रसाद व इंदर सिंह तथा अन्य लोग मौके में उपस्थित होकर हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को सीमांकन, बटांकन करने हेतु मना किया गया, तब जीवन सिंह राठौर व उसके साथ आये अन्य लोग धमकी- चमकी करने लगे और भूमिस्वामी रामसिंह के भतीजा पंचराम की बहू को जान से मारने की धमकी दी गयी और उनके द्वारा कथन किया गया कि यदि कोई भी जमीन के सीमांकन, बटांकन में रोक लगायेगा तो उसको जान से खत्म कर देंगे।
5. यह कि जीवन सिंह राठौर व देववती राठौर तथा उनके अन्य सहयोगियों की धमकी चमकी से खातेदार रामसिंह व पड़ोसी काश्तकार तथा खातेदार रामसिंह के परिवार के लोग अत्यधिक भयभीत हैं और मौका पाकर कभी भी इनके द्वारा अप्रिय घटना घटित किया जा सकता है।
6. यह कि, हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक कोड़गार द्वारा मात्र जीवन सिंह राठौर व उनके लठैतों के दबाव व डर तथा अनैतिक लाभ प्राप्त करने की गरज से सीमांकन व बटांकन करने हेतु अमादा हैं।
7. यह कि उपरोक्तानुसार भूमिस्वामी खातेदार रामसिंह की उक्त भूमि को हड़पने के उद्देश्य से किया जा रहा सीमांकन, बटांकन को तत्काल रोका जाना न्यायोचित एवं आवश्यक है।
पटवारी व राजस्व निरीक्षक कोड़गार पर अनाधिकृत रूप से जीवन सिंह राठौर व उनके अन्य सहयोगी गण के द्वारा दबाव देकर कराया जा रहा अवैध सीमांकन व बटांकन की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए तत्काल मामले की उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है !