छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन की मांग ने पकड़ा जोर .पेंशन बहाली के संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक डॉ केके ध्रुव को सौंपा ज्ञापन..
छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन की मांग ने पकड़ा जोर .पेंशन बहाली के संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक डॉ केके ध्रुव को सौंपा ज्ञापन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला शाखा प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही रेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएफ पर विचार कर 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना लागू की गई थी उसे लागू करने की कार्यवाही की जावेगी, 2004 के पूर्व पुरानी पेंशन योजना संचालित था परंतु अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक पहल नहीं किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू की गई है। नवीन अंशदायी पेंशन योजना बाजार आधारित है इस योजना से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन योजना का भुगतान हो रहा है। इससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 2 लाख 80 हजार कर्मचारी वर्तमान में लागू एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन की मांग कर रहे है।
तत्पश्चात जिला स्तरीय पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया गया । जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया –
(1) राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी ops लागू करने हेतु सभी को ज्ञापन देकर cm से माँग करना।
(2) 13 मार्च को बूढ़ातालाब रायपुर में धरना प्रदर्शन रैली में भाग लेना कार्यक्रम तय किया गया।
(3) लंबित 14% महँगाई भत्ता के संबंध में विस्तार से चर्चा।
(4) सातवें वेतन मान के आधार पर HR का निर्धारण करने पर जोर दिया गया।
(5) वार्षिक सदस्यता की स्थिति एवं उसे १5 मार्च तक पूर्ण करने पर जोर दिया
(6)प्रदेश संयोजक श्री संजय शर्मा के वर्चुअल मिटिंग में विभिन्न संगठनों को एक साथ लेकर चलने पर सहमती पर चर्चा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक श्री मुकेश कोरी जिला महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्रीमती ज्योति दुबे स्मिता गोवर्धन गुलाब द्विवेदी सरिता हलवाई जिलापदाधिकारी लक्ष्मी शंकर गुप्ता, संजय नामदेव, कुन्दन चतुर्वेदी,जिला संयोजक संजय नामदेव चन्दूलाल सिंगरौल अजय राय, कृष्ण कुमार मार्को, मोतीलाल राठौर, रेवाराम घृतेश, निलेश पाठक, नीरज कुमार राय विजय राय, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला संजय नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही तरुण नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश चौधरी, सुरेश पंत , अनिल कुर्रे , संतोष कुमार सोनी, गिरिजा शंकर गौलिया, परसराम चौधरी, जितेन्द्र राय, मोहित राम रोहणी, नरेश कुमार पात्रे, सत्यनारायण सोनी,सहित पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा गया….!