high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

जीपीएम: हर महिला विशेष होती है ‘ वो चाहे घर में हो या ऑफिस में — मरवाही एसडीएम हितेश्वरी बाघे 

हर महिला विशेष होती है ‘ वो चाहे घर में हो या ऑफिस में — मरवाही एसडीएम हितेश्वरी बाघे 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: महिला दिवस पर विभिन्न महिला कार्यक्रम में पहुँची मरवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर महिला विशेष होती है ‘ वो चाहे घर में हो या ऑफिस में आज की महिला निर्भर नहीं हैं। वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा। हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। यह जीवन को लाने वाली महिला है। हर महिला विशेष होती है, चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में।

वह अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला रही हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बच्चों की परवरिश और घर बनाने में एक प्रमुख भूमिका भी निभाती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस महिला की सराहना करें ‘और उसका सम्मान करें जो अपने जीवन में सफलता हासिल कर रही हैं और अन्य महिलाओं और अपने आस-पास के लोगों के जीवन में सफलता ला रही हैं।

मरवाही एसडीएम हितेश्वरी बाघे

अगर आजकल की लड़कियों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि ये महिलाएं , छात्राए सभी फिल्ड में सबसे आगे हैं। इन्हें हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है । विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। किसी समय इन्हें कमजोर समझा जाता था, किंतु इन्होंने अपनी मेहनत और मेधा शक्ति के बल पर हर क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है। इनकी इस प्रतिभा का सम्मान किया जाना चाहिए।

जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

महिला दिवस हमारे जिले के लिये गौरव की बात है कि हमारे जिला में कलेक्टर एडिशनल, एडिशनल एसपी और एसडीएम महिला है ‘ जिसके कारण प्रशासनिक कार्य लगातार गति में है जिला विकाश कर रहा है करप्शन दूर दूर तक नही है ..!