जीवीके 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी ने प्रसव पीडा से बेहाल महिला कि बचाई जान गाड़ी में ही महिला ने दिया नवजात बच्चे को जन्म
कोरबा जिला पोडी ब्लाक अंतर्गत ग्राम बासीन दुरुस्त ग्रामीण अंचल में महतारी एक्सप्रेस स्टाफ के सुझबुझ से
सोनकुँवर ने रास्ते में ही नवजात शिशु को जन्म दिया जिला प्रभारी सूरज पांडे ने बताया कि हमारे स्टाफ को जब पता चला कि दूर अंचल से एक महिला को प्रसव पीड़ा का केस मिला है उन्होंने बिना देर किए हुए तत्काल महिला को लेने के लिए महतारी एक्सप्रेस में निकलना सुनिश्चित किया लेकिन जाने के बाद पता चला कि उनको प्रसव पीड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था इस कारण से उन्होंने 102वाहन से तत्काल सुरक्षित पूर्वक अस्पताल ले जाना सुनिश्चित किया लेकिन पीड़ा इतना बढ़ गया था कि रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया महतारी एक्सप्रेस के स्टाफ त्रिभुवन प्रजापति व निरंजन दिवाकर के द्वारा सुरक्षित पूर्वक एवं सूझबूझ से उनका प्रसव करा कर के जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाकर के भर्ती कराया गया जहां एक तरफ करोना महामारी पूरी दुनिया में छा रहा है वही एक तरफ सच्ची निष्ठा से जीवीके 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अपनी सेवाएं दूर अंचल तक गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओ को निरंतर सेवा प्रदान कर रहे है