govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsRaigarh

गरीब आदिवासी की जमीन पर बालात कब्जे का प्रयास : मंत्री का नाम लेकर गुंडागर्दी

गरीब  आदिवासी की जमीन पर बालात कब्जे का प्रयास : मंत्री के नाम का धौस

पीड़ित ने बताया कि मंत्री पटेल के नाम का धौस दिखाकर नामचीन जमीन माफिया डाक्टर गणेश पटेल और उसका पिता टिका राम पटेल ने गुंडो के बल पर जबरन कब्जे का प्रयास किया. 

रायगढ:- शहर में लगातार बढ़ती जमीन की कीमतों ने कई जमीन माफियाओं के हौसले बुलंद कर दिए है। इनके द्वारा धन और जन बल का प्रयोग कर न केवल सरकारी जमीनों बल्कि गरीब और मजबूर आदिवासियों की निजी जमीनों पर भी कब्जा करने से नही चूकते है। जमीन पर अवैधानिक कब्जे और खरीद फरोख्त में शहर के कई सफेद पोश कारोबारी और नौकरी पेशा लोग भी लगे हुए हैं। इन लोगो में दो बहुचर्चित और विवादित नाम मेडिकल कालेज के डाक्टर गणेश पटेल और उसके पिता टीकाराम पटेल का भी शामिल हुआ है। जमीन कारोबार से जुड़े दोनों पिता पुत्र अक्सर अपना नाम केबिनेट मंत्री श्री पटेल से जोड़कर शासन-प्रशासन पर अपना धौंस जमाते रहे हैं। यही वजह रही है कि इनके विरुद्ध की गई तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो पाती है। ग्रामीण इस बात को लेकर केबिनेट मंत्री श्री पटेल से मिलने की तैयारी में है। 

माफिया पिता पुत्रों से जुड़ा ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। जहां बल पूर्वक दोनों पिता पुत्रों ने एक गरीब आदिवासी दूध वाले कि हक अधिकार की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए,न केवल घटना स्थल पर वाद-विवाद किया,बल्कि किसान के द्वारा करवाये जा रहे निर्माण को तोड़ने की कोशिश भी की। इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए,सभी ने उक्त घटना का विरोध किया। विवादित स्थिति बनती देख पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। थाना चक्रधरनगर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइस देकर विवाद न करने और प्रशासन की बात मानने को कहा। 

ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की दलाली करने वाले आदतन विवादित डॉक्टर पिता-पुत्र पिछले 2 साल से गांव के उस नाले की सरकारी जमीन पर अवैधानिक कब्जा कर अपनी जमीन तक जाने के लिए सड़क बनाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर सर्वसम्मति से वर्ष 2012 से पक्का घाट और शिव मंदिर बनाना प्रस्तावित है

। तब भी हमने इनके कृत्यों का भरपूर विरोध किया था। कोई रास्ता नही दिखने पर आज दोनों पिता पुत्र ने गुंडो और प्रशासन के सहयोग से गरीब किसान और उसके बेटे के हक अधिकार की भूमि पर जबरन कब्जा कर उससे सड़क बनाने की प्रयास किया है। जबकि पीड़ित आदिवासी परिवार पिछले 60/70 सालों से खेती-बाड़ी करता आ रहा है।

बीते कल पुलिस के द्वारा विवाद खत्म करवाये जाने के बाद आज सुबह डाक्टर गणेश पटेल ने पुनः jcb मशीन लाकर विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया है। जिससे पुनः विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।  

ऐसे में बात बिगड़ती देख पीड़ित आदिवासी परिवार ने पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दिया है।