जीपीएम: ग्राम पंचायत कुम्हारी में स्वर्गीय शिवा दादा इंडियन आर्मी की स्मृति में बाली बॉल प्रतियोगिता का हुवा शुभारंभ..
ग्राम पंचायत कुम्हारी में स्वर्गीय शिवा दादा इंडियन आर्मी की स्मृति में बाली बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो , सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह एवं मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल
जीपीएम ~ मरवाही विधानसभा के ग्राम कुम्हारी में स्वर्गीय शिवा दादा इंडियन आर्मी की स्मृति में बॉली बाल का आयोजन कुम्हारी सरपंच सहस वकरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह एवं थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया । शुभारंभ स्वर्गीय शिवा दादा के तेल चित्र में माल्यार्पण एवं आरती कर किया गया ।
शुभम पेन्द्रो ,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह एवं थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने दोनों टीमों से परिचय हाथ मिलाकर किया एवं अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाये दी
शुभम ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जो जीवन की कुशलता को प्रदर्शित करती है एवं कई चीजें सिखाती है अपने मनोभावों को कैसे नियंत्रित करें सामंजस्य कैसे बनायें ये सभी हमें खेल से यतार्थ में सीखने को मिलती है । आज कुम्हारी के इस भूमि में स्वर्गीय शिवा दादा के स्मृति में प्रतियोगिता की जा रही है जो उनके याद करने एवं उनकी श्रद्धांजलि का प्रतिरूप है हम उन्हें नमन करते है ।
सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने शहीद को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की उन्होंने कहा कि हम किसी की स्मृति में जब कोई आयोजन करते है तो यह न केवल सबका उस परिवार की प्रति सदभाव है अपितु उनके स्मृति में सच्ची श्रद्धांजलि है ।
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है जो हमे भौतिक रूप से हमे मजबूत करती है हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है खेल हमेशा हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिये
आयोजनकर्ता मुख्य रूप से विनय राय , पुनीत प्रधान , दीपेश प्रजापति , कुलदीप ओट्टी , हेमंत राय , लकी मिश्रा ,अभिषेक राय , जमुना यादव , पीयूष राय , उज्वल गुप्ता ,शंकरलाल , उत्कर्ष राय , सुनील प्रजापति ,संस्कार राय , तुलेश्वर ,सतीश रजक , रूपेश राय , रवि तिवारी ,राज राय , पीताम्बर शुक्ला , दिगपाल जैसवाल रामेश्वर शुक्ल आदि प्रमुख रूप रहे ।