विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने जिले के बगरार ग्राम में बनने वाली एक मात्र गौरव पथ सहित मरवाही में मसीही समाज के भवन का किया भूमिपूजन…
विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने जिले के बगरार ग्राम में बनने वाली एक मात्र गौरव पथ सहित मरवाही में मसीही समाज के भवन का किया भूमिपूजन
गौरैला पेंड्रा मरवाही: जिला बनने के बाद मरवाही क्षेत्र विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।यही कारण है कि करोड़ों रुपयों के विकास कार्य इस क्षेत्र में चल रहे हैं।यही नहीं मरवाही विधायक डा केके ध्रुव भी क्षेत्र के विकास के प्रति भी हमेशा संजीदा रहते हैं।आज ही विधायक डा केके ध्रुव ने दो पंचायत में लगभग 1करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूपिपूजन किया। सबसे पहले आज विधायक डा केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के बगरार गांव में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से एक किमी लंबी बनने वाली गौरव पथ का भूमिपूजन विधिवत मंत्रोंचारण से किया। ज्ञात हो कि ग्राम बगरार में जीपीएम जिले के एकमात्र गौरव पथ की स्वीकृति विधायक डा केके ध्रुव की अनुसंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी थी।जिसकी राशि आ के यह कार्य टेंडर में गया था और टेंडर खुलने के बाद इस गौरव पथ का आज ग्रामवासियों , अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित कांग्रेस के तमाम नेता गण की मौजूदगी में इस गौरव पथ का भूमिपूजन किया गया । इस भूमिपूजन के अवसर पर विधायक डा केके ध्रुव ने कहा कि हमारी सरकार यह उद्देश्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास व अन्य लाभ कैसे पहुंचाया जाए यह प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य विकास मूलक कार्यों में और गति आएगी। आज के इस कार्यक्रम में विधायक डा केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा, कांग्रेस नेता बेचू अहिरेश, नारायण श्रीवास, बगरार के सरपंच अमोल सिंह, उप सरपंच पवन सिंह,रामजी राय,दयाराम मिश्रा,ओंकार राय,निहोरेनलाल रजक सचिव राजेश सुमन सहित अन्य ग्रामीणजन व एसडीओ अमित परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारी, इंजीनियर उपस्थित रहे। वही दूसरा भूमिपूजन मरवाही में मसीह समाज के लिए निर्मित होने 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली भवन का भूमिपूजन विधायक डा केके ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।इस कार्यक्रम में राकेश मसीह सहित मसीही समाज के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।