govtLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही: विधायक डॉ के के ध्रुव ने ग्राम तेंदूमूडा में पेयजल समस्याओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश….

मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने ग्राम तेंदूमूडा में पेयजल समस्याओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश….

 

 

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इस गर्मी का प्रकोप अब जल स्तर पर भी पड़ रहा है। क्षेत्र के कई गांवों में अब जलस्तर काफी नीचे चला गया है। मरवाही क्षेत्र में पानी की किल्लत से जूझ रहा एक ऐसा ही गांव है तेंदूमूडा। मरवाही ब्लॉक के तेंदूमूडा गांव में विगत एक दशक से गर्मी सहित अन्य मौसम में भी पानी की मारा मारी प्रारंभ हो जाती है। गर्मी में तो इस गांव के ग्रामीणों को पानी के लिए 2 से 3 किमी तक दूर जाना पड़ता है।पानी की इसी किल्लत को देखते हुए मरवाही के लोकप्रिय विधायक डा केके ध्रुव ने तेंदूमूडा में पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ तेंदूमूडा का भ्रमण कर पेयजल व्यस्थाओ का जायजा लिया और यहां स्वीकृत जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाइन का टेंडर प्रक्रिया तत्काल करवा कर गांव में जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यही नहीं विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जब तक पाइप लाइन नही बिछ जाता तब तक टैंकर अथवा सेंटेक्स के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान विधायक डा केके ध्रुव के साथ अजय राय उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही व पीएचई के ई तथा एसडीओ सहित ग्राम तेंदूमूडा के सरपंच व उपसरपंच एवम अन्य नागरिक उपस्थित रहे।