बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 सितंबर 2021- युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद के नेतृत्व में जिले के जेलगाव चौक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया , इस अवसर पर सभी साथियों ने बेरोजगारी और रोजगार से जुड़े विभिन्न मुद्दों की तख्ती हाथ मे ली और नारो के साथ विरोध प्रदर्शन किया । युंका के प्रदेश सचिव फिरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज उनकी युवा विरोधी नीतियों के कारण देश में 7 साल के भीतर करोड़ों नौकरियां खत्म हुई हैं। सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं और 97% लोगों की आय में कमी आई है। देश का युवा हर स्तर पर परेशान है। एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं।
ग्रुप C के 5 लाख 75 हजार पद खाली हैं। ग्रुप B के 90 हजार पद खाली हैं और ग्रुप A के करीब 20 हजार पद खाली हैं।
पूरे देश में 10 लाख 60 हजार 139 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। सेना में एक लाख सात हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से NSUI जिलाध्यक्ष मसूद अहसन ,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिँह ठाकुर, नगर निगम के पार्षद एवं MIC सदस्य सुनील आर के पटेल, दविंदर सिंह गांधी , करण , प्रकाश,जय ,समीर ,हर्ष , मुकेश , सुशांत , प्रियांशु, ओमकरेश्वर् , अंजली, धनेशवरी ,भूमिका, रवि, अभितोश्, रोहित,तोमेश् ,राहुल , अहमद , गितान्शु,धर्मेश सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।