govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा एसपी का न्याय: पसान उप सरपंच पुत्र के विरुद्ध धारा 332, 353, 186, 294 भादवि के तहत दर्ज हुआ अपराध : वही थाना प्रभारी लाइन अटैच..

कोरबा एसपी का न्याय: पसान उप सरपंच पुत्र के विरुद्ध धारा 332, 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज: थाना प्रभारी लाइन अटैच

 

 

कोरबा: न्याय के मामले में कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रारंभ से ही जहां जन और सामुदायिक पुलिसिंग उन्होंने प्रोत्साहित किया है वही पुलिसिंग में कसावट लाने भी समय-समय पर कार्य किए हैं। पसान थाना में हुए घटनाक्रम को एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है। आरक्षक व थाना प्रभारी के साथ हुज्जत करने वाले उप सरपंच पुत्र पर जहां एफआईआर कराई गई वहीं एक पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

इस मामले में पसान थाना के आरक्षक बुद्ध सिंह मधुकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि एक मामले में आरोपी दीपक कुमार टेकाम को 27 अप्रैल 2022 को ग्राम खम्हरिया से तलब कर हिरासत में रखा गया था। सुबह करीब 8.30 बजे पसान निवासी राजकुमार पांडेय थाना में आकर आरोपी को छोड़ने दबाव बनाने लगा। मेरा आदमी है, छोड़ना पड़ेगा कहकर आरोपी को ले जाने का प्रयास करने लगा जिस पर उसे रोका गया तो आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की किया। इस बीच थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे थाना पहुंचे जिनके द्वारा राजकुमार को समझाईश देकर बीच बचाव करने पर उनके साथ भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की एवं हाथापाई करने लगा।

मामले में पसान उप सरपंच पुत्र राजकुमार पांडेय के विरुद्ध धारा 332, 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे को लाइन अटैच कर दिया है साथ ही शिवकुमार धारी को पसान थाना का नया प्रभारी पदस्थ किया गया है जिन्होंने आज प्रभार भी संभाल लिया है। बता दें कि एसपी ने इस मामले की अपने स्तर पर पड़ताल कराई तो कुछ गोपनीय जानकारी भी प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया गया है !