govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

राज्य सरकार द्वारा ओपन…शासकीय आत्मानंद स्कूल “शिक्षा का स्तर बढ़ा रही है–प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार शासकीय आत्मानंद स्कूल खोल कर ‘ शिक्षा का स्तर बढ़ा रही है–प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

मरवाही: कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर गुणवत्तापूर्ण और निशुल्क शिक्षा दे रही है। भूपेश सरकार द्वारा पढ़ई तुँहर द्वार,गढ़बो भविष्य, विज्ञान गणित क्लब, नवा जतन जैसे अभूतपूर्व प्रयोग पिछले साढ़े तीन साल के शासनकाल में किए गए हैं।

मोदी सरकार ही गरीब बच्चों को मिलने वाले निशुल्क शिक्षा के विरुद्ध है। छत्तीसगढ़ के रमन राज में भी गरीब बच्चों को मिलने वाले निःशुल्क शिक्षा को छीनने के लिए कई षड्यंत्र किए गए। डॉ रमन सिंह के 15 साल के शासन काल में लगभग 3000 से अधिक शासकीय स्कूल बंद हो गए। प्रत्येक जिलों में संचालित मॉडल स्कूलो को निजी संस्था डीएवी को रमन सरकार ने बेचा।

स्कूलों में शिक्षक नहीं मिलते थे। आज भूपेश बघेल सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि अकेले बस्तर में 300 से अधिक शासकीय स्कूलों को फिर से खोला गया है। प्रदेश में 171 आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं और 50 स्कूल और खोले जाने की घोषणा की जा चुकी है। 30 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 16 स्थानीय भाषाओं में किताबें छप रही हैं एवं उसके द्वारा शिक्षा भी दी जा रही है। इन सभी आंकड़ों को देखा जाए तो समझ में आता है कि भाजपा का चरित्र शिक्षा विरोधी है और उन्हें पढ़े लिखे लोगों से खतरा महसूस होता है, जबकि कांग्रेस हमेशा से यह चाहती रही है कि देश के युवा शिक्षित बने और देश के विकास में अपना सहयोग दें।

आगे वीरेंद्र बघेल ने कहा कि आज मरवाही से लेकर बस्तर तक आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल के माध्यम से ऐडमिशन के लिये पेरेंट्स और बच्चों में होड़ मची है ‘ छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा मॉडल के कारण अच्छी शिक्षा छत्तीसगढ़ वाशियों को मिल रहा है