Uncategorized

ब्रेकिंग: बैंक गारंटी घोटाला मामले में बैंक प्रबंधक और फर्म संचालकों पर गौरेला थाने में दर्ज हुआ FIR….

करोड़ों का बैंक गारंटी जमा घोटाला: बैंक प्रबंधक और फर्म संचालकों पर गौरेला थाना में FIR दर्ज ..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी बैंक गारंटी घोटाला मामले में कलेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद आज बैंक प्रबंधक पेंड्रारोड और संबंधित फर्म के संचालकों और प्रोपराइटर श्याम फूड प्रोडक्ट तथा यस राइस मिल के प्रोपराइटर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल और श्याम इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर फकीरचंद अग्रवाल के खिलाफ आज गौरेला थाने में 420 के तहत् एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई है। देखना दिलचस्प होगा की सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है ???

 

दर्ज एफआईआर का विवरण…

मै जिला गौ.पे.म. में जिला विपरण अधिकारी के पद पदस्थ हू। जिला कलेक्टर जिला गौ.पे. म. के पत्र क्र. 38/कले/स्टेनो /2023/ गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही दिनांक 03/01/2023 के अनुसार मुझे श्याम एण्डास्ट्रीज श्याम फुड प्रोडक्टस, यश राईस मील और यश मार्डन फुड प्रोडक्ट अंजनी गौरेला के प्रोपराईटर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, फकीर चंद अग्रवाल एवं अग्रणीय बैंक प्रबंधक (एल.डी.एम) एवं तत्कालीन मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेण्ड्रारोड सिप्रियन टोप्पो के द्वारा मिल जुलकर जिला विपरण कार्यालय गौ0पे0म0 में 23 नग फर्जी बैंक गारंटी राशि 21.50 करोड रूपये की जमा कर फर्जी तरीके से धान उठाव कर लेने के संबंध में उपरोक्त के विरूद्ध प्र.सू.प. दर्ज कराने का आदेश दिये जाने पर मेरे द्वारा उपरोक संदर्भित पत्र के रूप में लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रहा हू।

प्रथमसूचना पत्रक दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें। लिखित आवेदन पत्र नकल जेल है। कार्यालय कलेक्टर, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) क्रमांक /38/ कले0/स्टेनो/2023 / गौरेला पेण्ड्रा मरवाही दिनांक 03.01.2022 प्रति, जिला विपणन अधिकारी, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ.ग. विषय:- जिला मार्कफेड कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के कूट रचित बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव करने के सम्बंध में एफ.आई.आर. दर्ज कराने बाबत्।

खरीफ वर्ष 2021-22 में चार फर्म (श्याम इण्डस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राईस मिल और यश मर्डन फूड प्रोडक्ट अंजनी गौरेला) के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेण्ड्रारोड से जारी कुल 61 नग बैंक गारंटी कुल राशि 44.00 करोड़ जिला विपणन कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जमा किया गया था उक्त में से भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्र 1) क्षेत्रीय व्यवसाय – कार्यालय बिलासपुर के द्वारा 38 नग बैंक गारंटी कुल राशि 22.50 की पुष्टि की गयी है तथा तीन फर्म ( श्याम इण्डस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राईस मिल अजनी गौरेला) की कुल 23 नग बैंक गारटी राशि 21.50 करोड़ रूपये जो भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेण्ड्रारोड से जारी किया जाना प्रदर्शित है, कूट रचित है।

वर्तमान खरीफ वर्ष 2022-23 में धान खरीदी सत्र प्रारंभ होने पर उक्त चार फर्म द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेण्ड्रारोड़ की कुल 20 नग बैंक गारंटी राशि रू. 20.00 करोड़ जिला विपणन कार्यालय गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही में जमा किया गया था. उक्त संबंध में भी क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्र- 1) क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बिलासपुर द्वारा जानकारी दी गयी है कि. 20.00 करोड़ की बैंक गारंटी कूटरचित प्रतीत होती है। उपरोक्त कूट रचित बैंक गारंटी को जारी करने में तत्कालीन मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेण्ड्रारोड एवं वर्तमान अग्रणी बैंक प्रबंधक (एल.डी.एम.) पेण्ड्रारोड श्री सिप्रियन टोप्पो एवं संबंधित फर्म संचालक/ प्रोप्राईटर की संलिप्तता प्रतीत होती है।

अतः श्री सिप्रियन टोप्पो अग्रणी बैंक प्रबंधक (एल.डी.एम.) पेण्ड्रारोड एवं संबंधित फर्म के संचालकों/प्रोप्राईटर, श्याम फूड प्रोडक्ट तथा यश राईस मिल के प्रोप्राईटर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, यश मर्डन फूड प्रोडक्ट के प्रोप्राईटर आशीष अग्रवाल एवं श्याम इण्डस्ट्रीज के प्रोप्राईटर फकीरचंद अग्रवाल के विरुद्ध थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में एफ.आई.आर. दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

अस्पष्ट हस्ताक्षर कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) पृ. क्रमांक /39/ कले./ स्टेनो /2023/ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही दिनांक 03.01.2023 01. पुलिस अधीक्षक, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 02 थाना प्रभारी थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही सूचनार्थ आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पष्ट हस्ताक्षर कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) के रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।