govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

बांकीमोंगरा: खदान की सुरक्षा निःशक्त के भरोसे ,सीएसपी ने निरीक्षण में पाई कई खामियां..

बांकीमोंगरा की खदान की सुरक्षा निःशक्त के भरोसे ,सीएसपी ने निरीक्षण में पाई कई खामियां

कोरबा: एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत बांकीमोंगरा में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी खदान से कबाड़ की चोरी संबंधित शिकायतों पर दर्री सीएसपी ने स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तथा खदान क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचीं सीएसपी सुश्री लितेश सिंह को खामियां भी मिली

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बंद पड़ी खदान जो कई एकड़ में फैली है, उसकी सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की घेराबंदी या कंसर्टिना नहीं की गई है। खदान चारों तरफ से खुला है। खुले खदान परिक्षेत्र में पड़े पुरानी मशीन, पुरानी गाड़ियां आदि तकनीकी चीजें इधर-उधर अस्त-व्यस्त फैली हुई हैं।मौके पर 2 सुरक्षाकर्मी पाए गए जो सिविल कपड़ों में थे और उनमें से एक सुरक्षाकर्मी विकलांग था। उनसे पूछताछ में बताया गया कि उनकी शिफ्ट खत्म होने के बाद रात में 2 सुरक्षाकर्मी आएंगे

सीएसपी द्वारा मौके पर उपस्थित बांकीमोंगरा थाना प्रभारी एसआई माधव तिवारी से सुरक्षा तथा कार्यवाही के संबंध में पूछने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि कबाड़ चोरी की शिकायत पर रात्रि में वहां पुलिस के द्वारा जब जब भी निगरानी लगाई गई तो वहां पर कोई भी चोर नहीं आया। कभी-कभी सूचना मिलने पर रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा जाता है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि इतने वर्षो से बंद पड़े माइंस में उपकरण आदि जो कबाड़ हो चुके हैं,की सुरक्षा के लिए चारों तरफ से किसी भी प्रकार की मजबूत घेराबन्दी नहीं की गई है तथा आज तक उपरोक्त पुराने उपकरण, गाड़ी आदि की नीलामी की प्रक्रिया के बारे में भी कुछ जानकारी नहीं है तथा उपरोक्त सामानों को किसी सुरक्षित स्थान पर भी नहीं ले जाया गया है

मौके पर मौजूद माइंस के अधिकारी को जल्द से जल्द पुराने पड़े यांत्रिक उपकरण, गाड़ी आदि का नीलामी करवाने तथा इन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए तथा चारों तरफ मजबूत घेराबंदी करने, सुरक्षा अधिकारियों की संख्या बढ़ाने एवं विकलांग कर्मी को सुरक्षा के लिए नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया !