जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख रूपये नगदी समेत ये सामान बरामद..
जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख रूपये नगदी समेत ये सामान बरामद
रायपुर : जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 16.01.2022 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत सिवनी खार में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल गिरीश तिवारी व थाना प्रभारी मुजगहन राजेंद्र दीवान को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी सायबर सेल व थाना प्रभारी मुजगहन के नेतृत्व में सायबर सेल तथा थाना मुजगहन पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी व रेड कार्यवाही कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए जो अपनी दोपहिया वाहनों को वहीं छोड़ दिये है।जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,09,000/-रूपये, 25 नग दोपहिया वाहन एवं 12 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 07/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही किया गया..!