रायपुर,राजधानी में नगर निगम के आदेश को ठेंगा दिखा कर शासकीय भूमि पर भू माफिया का कब्जा,पार्षद कार्यालय,सामुदायिक भवन पर कब्जा,प्रशासन भी बना मूकदर्शक,बना चर्चा का विषय,
रायपुर,राजधानी में नगर निगम के आदेश को ठेंगा दिखा कर शासकीय भूमि पर भू माफिया का कब्जा,पार्षद कार्यालय,सामुदायिक भवन पर कब्जा,प्रशासन भी बना मूकदर्शक,बना चर्चा का विषय,
रायपुर,राजधानी रायपुर के मोवा, वार्ड क्रमांक 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में दो मंजिली भवन का अवैध निर्माण बलपूर्वक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है,हैरान करने वाली बात ये है कि निगम के नोटिस के बाद भी दबंगों ने निगम के आदेश को ठेंगा दिखा कर अवैध निर्माण जारी है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, आप को बतादें नगर निगम जॉन 3 के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाला समुदायिक भवन जो कि मोहल्ला विकास समिति के उपयोग के लिए निर्माण किया गया था जहाँ आज वर्तमान मे बीजेपी की वार्ड पार्षद विश्व दीनी पांडे का अब वह पार्षद कार्यालय बन चूका हैठीक वहीं समुदायिक भवन से लगी हुई जमीन जो कि शासकीय है वहां पर भू माफिया राम कृष्णा वाजपेई द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है,जिसे लेकर मोहल्ला विकास समिति के लोगों के विरोध के बावजूद वाजपेई द्वारा खुलेआम अवैध निर्माण किया जा रहा है,जिससे सरकार व प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं,सवाल ये उठता है कि निगम द्वारा भू माफिया बाजपेयी को निगम ने नोटिस जारी किया था कि अवैध निर्माण तत्काल रोक कर नोटिस का जबाब देने बावत नोटिस जारी किया था लेकिन भू माफिया पर किसी प्रकार का फर्क पड़ते नही दिखा,जिसे लेकर
मोहल्ला विकास समिति द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सूबे के मंत्री शिव कुमार डहरिया और जिला कलेक्टर से इस अवैध निर्माण की लिखित में शिकायत की गई है…लेकिन अफसोस कि इतने के बाद भी उस भू माफिया पर कोई कार्यवाही नही होने से सरकार व प्रशासन के कार्य शैली को लेकर लोगों में रोष ब्याप्त है साथ ही साथ राजधानी में इस विषय को लेकर चर्चा का भी विषय बना हुआ है।