Skip to content
- दीपका नितेश शर्मा
=================
===========
*2 दिन पूर्व पार्षद अरुणीश तिवारी ने उठाया था सवाल*
===================
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने एसईसीएल क्षेत्र में हो रही व्यापक स्तर पर डीजल स्क्रैप एवं कोयला चोरी को लेकर। सवाल उठाते हुए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सहित कोयला मंत्री एवं प्रदेश के गृह मंत्री को पत्र लिखकर इन चोरियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इस कदम की सराहना करते हुए नगरपालिका दीपका के वरिष्ठ पार्षद *अरुणीश तिवारी* ने कहां है की पूर्व गृह मंत्री । कंवर ने सराहनीय पहल किया है इससे कोल इंडिया एसईसीएल में हो रही चोरियों को रोकने एवं राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कोयला खदान गेवरा दीपका एवं कुसमुंडा में हो रही चोरियों को लेकर 2 दिन पूर्व पार्षद अरुणीश तिवारी ने सवाल उठाते हुए औद्योगिक सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त किया था और कहा था की औद्योगिक सुरक्षा बल खदानों की सुरक्षा करने में असफल हो रहा है तथा कार्यालयों एवं वे रियल तक सीमित हो गया है राष्ट्र हित से जुड़े इस मसले की गंभीरता को समझते हुए पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने संज्ञान लिया जो स्वाग तेय है अब उच्च स्तर पर सीआईएसएफ के कार्यप्रणाली पर विचार होगा और खदानों में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी आगे भी इस तरह के अवैध कार्यों पर सवाल उठाया जाएगा एवं प्रभावी कदम उठाने के लिए वाद्य किया जाएगा। देखना है की प्रशासन कितनी गंभीरता से हो रहे डीजल चोरियों को रोक पाता है