govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में विभिन्न गतिविधि–

‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में विभिन्न गतिविधि—–

कोरबा : जिला निर्वाचन अधिकारी ,शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर प्राचार्य एच आर निराला के मार्गदर्शन में स्कूल स्तर पर स्वीप में रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने स्वयं सेवकों वक्तब्य में सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से हम भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं स्वीप का प्रमुख लक्ष्‍य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, सामाजिक-आर्थिक, सांस्‍कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के

हम सदैव सिविल सोसायटी संगठनों, मीडिया और कारपोरेट घरानों के साथ व्‍यापक सहक्रियात्‍मक संबंध कायम करने के माध्‍यम से सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करने के उद्देश्‍य को हासिल करने की अपेक्षा करते हैं और यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्‍नों, सुझावों, और सहभागिता की उम्‍मीद करते हैं। आज के कार्यक्रम में ब्याख्याताओ चंद्राणी सोम, वी वी शर्मा,अन्नपूर्णा पांडेय, सुरेंद्र कुमार खरे, सुरेन्द्र कुमार नेटी, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, नेताम मैडम, विंध्यराज मैडम, विभा मैडम, कु जमुना पटेल, मुरारी धीवर ने सहभागिता सहयोग किया।कु रोशनी राजपूत,दिव्या, कीर्ति, मनीषा, तान्या, रोशनी,ऋषभ, यशु, अजय, राहुल, यशपाल इत्यादि विद्यार्थियों, स्वयं सेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।