govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, बेटी ने सोशल मीडिया पर की पुष्टि

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, बेटी ने सोशल मीडिया पर की पुष्टि

नई दिल्ली. वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के निधन की पुष्टि की. मल्लिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. मल्लिका ने बताया कि विनोद दुआ का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में कराया जाएगा.