पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

पंचायत निरधी में मृत व्यक्ति के नाम का राशन उठाता रहा पीडीएस संचालक,सरपंच पर लगाया गया है गंभीर आरोप

ग्राम पंचायत निरधी में मृत व्यक्ति के नाम का राशन उठाता रहा पीडीएस संचालक,सरपंच पर लगाया गया है गंभीर आरोप

 

 

कोरबा/पाली:-पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत शिवपुर में मृतकों के नाम सरकारी राशन गबन करने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि ग्राम पंचायत निरधी में भी मृत ग्रामीणों के नाम का राशन गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में की गई शिकायत पर जांच तो हुई है लेकिन जांच में बड़ी लीपापोती का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है। पीडीएस के संचालक सरपंच को पदमुक्त करने की मांग की गई है। पाली विकासखंड के पंचायत निरधी की सरपंच श्रीमती रानू जगत यहां के उचित मूल्य दुकान का संचालन कर रही है।

स्व. जवाहर केंवट व स्व. सुकुमार केंवट के निधन के बाद भी इनके नाम का चावल, शक्कर, चना, नमक को संचालक द्वारा गबन किया गया है। इसकी शिकायत संतोष कुमार निषाद ने किया है। उसका आरोप है कि खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र कुमार लांझी ने जांच में लीपापोती किया है और जांच के संबंध में उसे किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है।

बात सामने आई है कि खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच में पाया गया है कि जवाहर की मृत्यु उपरांत पुत्र रामस्वरूप केंवट व स्व. सुकुमार केंवट की मृत्यु उपरांत पुत्र मनोज कुमार ने कोरोना संकट के दौरान राशन प्राप्त किया है। वर्तमान में दोनों मृतकों के राशन कार्ड विलोपित हो चुके हैं और गबन की शिकायत निराधार है। इधर दूसरी ओर मृतक जवाहर बड़े बेटे लीलाराम और छोटे बेटे रामस्वरूप ने किसी भी तरह का राशन अपने पिता के कार्ड में उठाव करने से इनकार किया है। जिसकी समस्त दस्तावेज व ऑडियो वीडियो मीडिया संस्थान के पास सुरक्षित है।