गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में हुआ 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान की सुरुवात, विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा — “टीका ही हमारे नवनिहालो के भविष्य को सुरक्षित रखेगा”
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में हुआ 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान की सुरुवात, विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा — “टीका ही हमारे नवनिहालो के भविष्य को सुरक्षित रखेगा”
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोरोना की तीसरी लहर का डर चारो तरफ़ सताने लगा है। अभी तीन चार दिन से देश सहित छत्तीसगढ़ में भी मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश मे कल जहाँ लगभग 34 हजार मामले आये हैं तो वही छत्तीसगढ़ में भी लगभग 300 मामले मिले हैं।ऐसे में इस बीमारी से निजात का एक ही माध्यम प्रतीत होता है वह है टीकाकरण। देश के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण का कार्य तेजी से युद्धस्तर पर किया जा रहा है।इसी दिशा में जीपीएम जिले में वयस्को का टीकारण तो चल ही रहा है और इसके दोनों डोज भी तीव्र गति से लगाये जा रहे हैं।वयस्को के टीकाकरण के साथ ही आज जीपीएम जिले में मरवाही के आत्मानन्द इंगलिश मीडियम स्कूल से 15 से 18 वर्षो के बच्चों का टीकाकरण भी प्रारंभ हो गया है।आज बच्चों के टीकाकरण के कार्यक्रम की शरुवात करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि अभी फिलहाल टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार है।उन्होंने कहा कि अभी तक वयस्को का ही टीकाकरण हो रहा था परंतु अब बच्चों का भी टीकाकरण हो रहा है ये बहुत हर्ष का विषय है।उन्होंने कहा कि बच्चों को इस टीकाकरण के माध्यम से कोरोना से बचाव का कवच मिल जाएगा।जिससे हमारे भविष्य सुरक्षित रहेंगे। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण हो जाने पर इस महामारी के खात्मे की ओर एक कदम और बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ ही हमे मास्क,शोसल डिस्टेंस व सेनेटाइजर का भी उपयोग करते रहना है। आज के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा मरवाही के बीएमओ डॉ हर्षवर्धन,मरवाही के बीईओ के आर दयाल,बीपीएम राजेश जायसवाल, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक,कर्मचारी,मितानिन व शिक्षक उपस्थित थे।